Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PAK vs SA: सलमान अली अगा और मोहम्मद रिजवान का तूफान, पाकिस्तान को दिलाई रिकॉर्ड जीत, साउथ अफ्रीका रह गया भौचक्का

    Updated: Wed, 12 Feb 2025 11:22 PM (IST)

    पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वो काम कर दिया है जो अभी तक उसने नहीं किया था। कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को चार विकेट से हरा दिया। इस मैच में पाकिस्तान को 353 रनों का टारगेट चेज करना था जो उसने कप्तान मोहम्मद रिजवान और सलमान अली अगा के शतकों के दम पर हासिल कर लिया।

    Hero Image
    मोहम्मद रिजवान और सलमान अली ने खेली तूफानी पारियां

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। सलमान अली अगा और मोहम्मद रिजवान के बीच हुई रिकॉर्ड साझेदारी के दम पर पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को छह विकेट से हरा दिया। साउथ अफ्रीका ने मेजबान पाकिस्तान को जीत के लिए 353 रनों का टारगेट दिया था जिसे उसने एक ओवर पहले चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान के लिए कप्तान रिजवान ने 128 गेंदों पर 122 रनों की पारी खेली। वहीं सलमान ने 103 गेंदों का सामना करते हुए 134 रनो की पारी खेली। अपनी पारी में रिजवान ने नौ चौके और तीन छक्के मारे। सलमान ने 16 चौके और दो छक्कों की मदद से ये पारी खेली। ये पाकिस्तान की वनडे में अभी तक की सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले उसने इतना बड़ा टारगेट कभी चेज नहीं किया था।

    यह भी पढ़ें- PAK vs SA: शाहीन शाह अफरीदी ने बीच मैदान की गाली-गलौज, साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी को मारी लात, कराची में जमकर हुआ हंगामा

    रिकॉर्ड साझेदारी

    रिजवान और सलमान ने चौथे विकेट के लिए 260 रनों की साझेदारी की। ये पाकिस्तान के लिए वनडे में इस विकेट के लिए अभी तक की सबसे बड़ी साझेदारी है। इन दोनों ने मोहम्मद यूसुफ और शोएब मलिक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। इन दोनों ने 206 रनों की साझेदारी की थी। पाकिस्तान को सधी हुई शुरुआत मिली थी।

    पाकिस्तान यूं तो चेज करने के लिए जानी नहीं जाती है, लेकिन रिजवान और सलमान ने जो पारियां खेली उसने सभी को हैरान कर दिया। टीम को जो शुरुआत मिली वो भी काफी अहम था। बाबर और फखर ने पहले विकेट के लिए 57 रन जोड़े। ये रन शुरुआती छह ओवरों में आ गए थे। इसके बाद 11 ओवर तक आते-आते टीम ने तीन विकेट खो दिए। बाबर आजम (23), सउद शकील (15) और फखर जमां (41) पवेलियन लौट गए।

    हालांकि जो रन रेट चाहिए था वो नियमंत्रण में था। टीम को जो शुरुआत मिली उसे फिर रिजवान और सलमान ने भुनाया और एक्सीलेटर पर पैर रखा। दोनों ने समय लिया। दोनों ने एक बर जब पैर जमा लिए तो स्कोरबोर्ड को लगातार चलाते रहे। रिजवान सूझ-बूझ भरी पारी खेल रहे थे जबकि सलमान आक्रामकता दिखा रहे थे। दोनों ने मौका पाते ही बाउंड्री बटोरने में देरी नहीं की।

    इस पार्टनरशिप का साउथ अफ्रीका के पास कोई जवाब नहीं था। उसके हर गेंदबाज ने कोशिश की। 351 रनों पर ये साझेदारी टूटी लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। लुंगी एंगिडी ने सलमान को आउट किया। टीम की जीत की औपचारिकता कप्तान ने पूरी की।

    साउथ अफ्रीका ने की दमदार बल्लेबाजी

    साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने इस मैच में टॉस जीता था और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टोनी डी जॉर्जी और बावुमा ने पहले विकेट के लिए 51 रन जोड़े। टोनी 22 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद बावुमा और मैथ्यू ब्रिट्जकी ने शतकीय साझेदारी की। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 121 रनों की साझेदारी की। बावुमा 96 गेंदों पर 13 चौकों की मदद से 82 रन बनाकर आउट हो गए। ब्रिट्जकी ने 84 गेंदों पर 83 रनों की पारी खेली।

    इन दोनों के अलावा हेनिरक क्लासेन ने 56 गेंदों पर 11 चौके और तीन छक्कों की मदद से 87 रन बनाए। अंत में काइल वेरीयेने ने 32 गेंदों पर 44 रनों की पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने तीन चौके और एक छक्का मारा।

    यह भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: भारी आलोचना के बाद पाकिस्‍तान टीम का हुआ रिव्‍यू, जानें स्‍क्वॉड में कितना बदलाव किया गया