PAK vs SA: शाहीन शाह अफरीदी ने बीच मैदान की गाली-गलौज, साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी को मारी लात, कराची में जमकर हुआ हंगामा
पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और साउथ अफ्रीका के मैथ्यू बिट्जकी के बीच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में जमकर लड़ाई हो गई। दोनों के बीच इतनी गहमा-गहमी हो गई थी कि अंपायरों को बीच बचाव करना पड़ा। शाहीन ने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज को गाली दी और फिर लात भी मारी।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम को स्थिति ठीक नहीं है। उसके लिए जीत मुश्किल हो रही है और इसका असर उसके खिलाड़ियों के व्यवहार में दिख रहा है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ बुधवार को कराची में खेले जा रहे वनडे मैच में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी के साथ लड़ाई कर ली। अफरीदी ने उन्हें गाली दी और फिर लात भी मारी।
पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका इस समय त्रिकोणिया सीरीज खेल रहे हैं। सीरीज का तीसरा मैच आज कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने पहले गेंदबाजी की। इसी दौरान शाहीन अपना आपा खो बैठे और साउथ अफ्रीका के युवा खिलाड़ी मैथ्यू ब्रिट्जकी से लड़ बैठे।
यह भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: भारी आलोचना के बाद पाकिस्तान टीम का हुआ रिव्यू, जानें स्क्वॉड में कितना बदलाव किया गया
पहले दी गाली, फिर लगाई लात
साउथ अफ्रीका की पारी का 29वां ओवर फेंका जा रहा था। ब्रिट्जकी ने इस ओवर की एक गेंद डिफेंड की जो शॉर्ट मिडविकेट पर गई। साउथ अफ्रीकी गेंदबाज ने फील्डर की तरफ बल्ला मारने का इशारा किया जो अफरीदी को पसंद नहीं आया। बाएं हाथ के गेंदबाज ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और ब्रिट्जकी को गाली दी। ब्रिट्जकी ने भी जवाब दिया। दोनों ही खिलाड़ी फिर अपनी-अपनी जगह चले गए।
अगली गेंद पर ब्रिट्जकी ने गेंद को खेला और एक रन के लिए भागे। इसी बीच अफरीदी ने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज को टांग अड़ा दी जिससे वो गिरते-गिरते बचे। इसके बाद नॉन स्ट्राइकर छोर पर दोनो भिड़ गए। अफरीदी ने ब्रिट्जकी को धक्का लिया। इस बीच अंपायरों और पाकिस्तान के बाकी खिलाड़ियों ने बीच बचाव किया तब जाकर दोनों अलग हुए।
It's getting all heated out there! 🥵
— FanCode (@FanCode) February 12, 2025
Shaheen Afridi did not take kindly to Matthew Breetzke's reaction, leading to an altercation in the middle! 🔥#TriNationSeriesOnFanCode pic.twitter.com/J2SutoEZQs
साउथ अफ्रीका का बड़ा स्कोर
साउथ अफ्रीका ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर खड़ा किया है। टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में पांच विकेट खोकर 352 रन बनाए हैं। उसके लिए तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतक जमाए, लेकिन एक भी शतक तक नहीं पहुंच सका। सबसे ज्यादा रन हेनरिक क्लासेन ने बनाए। उन्होंने 56 गेंदों पर 11 चौके और तीन छक्कों की मदद से 87 रनों की पारी खेली।
ब्रिट्जकी ने 84 गेंदों पर 83 रन बनाए। अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 10 चौके और एक छक्का मारा। टेम्बा बावुमा ने 96 गेंदों पर 13 चौकों की मदद से 82 रनों की पारी खेली। काइल वेरीयेने ने 32 गेंदों पर 44 रन बनाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।