Champions Trophy 2025: भारी आलोचना के बाद पाकिस्तान टीम का हुआ रिव्यू, जानें स्क्वॉड में कितना बदलाव किया गया
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होने में अब कुछ दिन बचे हैं। 8 साल बाद वापसी कर रहे इस टूर्नामेंट की शुआत 19 फरवरी से होगी। आईसीसी इवेंट के लिए सभी टीमों का एलान हो चुका है। हाल ही में पाकिस्तानी स्क्वॉड का एलान हुआ था। इसके बाद से ही पाकिस्तान टीम की खासी आलोचना हो रही थी। ऐसे में टीम का रिव्यू किया गया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 हाइब्रिड मॉडल में खेली जाएगी। भारतीय टीम अपने मैच दुबई में खेलेगी। अन्य टीमें अपने मुकाबले पाकिस्तान में खेलेंगी। सुरक्षा कारणों से भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए कुछ दिनों पहले ही पाकिस्तान टीम का एलान हुआ था। टीम में कुछ खिलाड़ियों को शामिल करने की आलोचना के बाद सिलेक्टर्स ने इस टीम का रिव्यू किया। इसके बाद फिर से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान टीम का एलान किया गया। हालांकि, इस टीम में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है।
टीम में नहीं होगा कोई बदलाव
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी और सिलेक्टर्स ने सिलेक्शन के बाद 15 सदस्यीय टीम का रिव्यू किया। पीसीबी के एक सूत्र ने पीटीआई से कहा कि अंतिम समय में कोई बदलाव नहीं होगा, भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की तकनीकी समिति द्वारा बदलाव करने की समय सीमा मंगलवार को समाप्त हो रही है।
उन्होंने कहा, "वही 15 खिलाड़ी आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करेंगे और अगर किसी खिलाड़ी के साथ चोट की कोई समस्या होती है तो उससे आईसीसी टूर्नामेंट के नियमों के मुताबिक निपटा जाएगा।"
एक्सपर्ट ने की थी आलोचना
पाकिस्तान की चैंपियंस ट्रॉफी टीम की कुछ पूर्व खिलाड़ियों और विशेषज्ञों ने आलोचना की थी। टीम में स्पेशलिस्ट ओपनर नहीं था और केवल एक विशेषज्ञ स्पिनर अबरार अहमद को चुना गया था। ट्राई सीरीज के शुरुआती मैच में न्यूजीलैंड के हाथों पाकिस्तान की हार से आलोचनाएं तेज हो गईं और नकवी ने पिछले हफ्ते कहा कि चयनकर्ता टीम की समीक्षा करेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, "चयनकर्ताओं ने टीम की समीक्षा की है और उन्हें लगता है कि ट्राई सीरीज में चाहे कुछ भी हो, यह 50 ओवर के क्रिकेट के लिए सबसे संतुलित टीम है।"
विशेषज्ञ स्पिनर की जरूरत नहीं
कप्तान मोहम्मद रिजवान ने भी सिलेक्टेड टीम का बचाव करते हुए कहा कि पाकिस्तान को अपनी टीम में एक से अधिक विशेषज्ञ स्पिनर की जरूरत नहीं है क्योंकि जोर तेज गेंदबाजों पर होगा। तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के दौरान मांसपेशियों में ऐंठन का सामना करना पड़ा था।
पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले करारा झटका लगा। फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज सैम अयूब को पिछले महीने केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में फील्डिंग के दौरान टखने की चोट के कारण 10 हफ्ते के लिए बाहर कर दिया गया।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान टीम
मोहम्मद रिजवान (कप्तान), बाबर आजम, फखर जमान, सऊद शकील, कामरान गुलाम, तैयब ताहिर, सलमान अली आगा, खुशदिल शाह, फहीम अशरफ, अबरार अहमद, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, मुहम्मद हसनैन, हारिस रऊफ।
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025 में कौन होगा Jasprit Bumrah का परफेक्ट रिप्लेसमेंट, भारतीय दिग्गज ने सुझाया चौंकाने वाला नाम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।