Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PAK vs UAE 2nd T20I: एशिया कप से पहले पाकिस्तान का तूफानी अंदाज, अफगानिस्तान के बाद यूएई को चटाई धूल

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 08:49 AM (IST)

    PAK vs UAE 2nd T20I पाकिस्तान ने यूएई को दूसरे टी20 मुकाबले में 31 रनों से हराया। सैम अयूब और हसन नवाज ने शानदार बल्लेबाजी की जिससे पाकिस्तान ने 20 ओवर में 207 रन बनाए। जवाब में यूएई 176 रन ही बना सकी। आसिफ खान ने 77 रनों की पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। पाकिस्तान ने ट्राई सीरीज में दूसरी जीत हासिल की।

    Hero Image
    PAK vs UAE 2nd T20I: एशिया कप से पहले पाकिस्तान का तूफानी अंदाज

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। PAK vs UAE 2nd T20I Series Match Report: पाकिस्तान ने एशिया कप से पहले शानदार लय बरकरार रखते हुए यूएई को दूसरे टी20 मुकाबले में 31 रनों से मात दी। सैम अयूब और हसन नवाज की तूफानी पारियों के दम पर पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में 207 रन का स्कोर खड़ा किया, जो उनका टी20 इंटरनेशनल में संयुक्त रूप से तीसरा सबसे बड़ा स्कोर रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके जवाब में यूएई की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 176 रन ही बना सकी। इस तरह पाकिस्तान ने दूसरा टी20I मैच 31 रन से अपने नाम किया और ये लगातार उनकी सीरीज की दूसरी जीत रही।

    पाकिस्तान की धुआंधार बल्लेबाजी

    दरअसल, पाकिस्तान (PAK vs UAE 2nd T20I) की टीम ने मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। ओपनिंग बल्लेबाज साहिबजादा फरहान 5 गेंद का सामना करते हुए 8 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद सैम अयूब ने शुरू से ही आक्रामक अंदाज दिखाया।

    उन्होंने सिर्फ 25 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और 38 गेंदों पर 69 रन की पारी खेली। उनके आउट होने के बाद हसन नवाज ने मोर्चा संभाला और 26 गेंदों पर 56 रन बनाए। आखिर में मोहम्मद नवाज (25), फहीम अशरफ (16) और हसन अली (9) ने रन जोड़ते हुए आखिर के चार ओवरों में रन बनाए और टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया।

    आसिफ खान की पारी गई बेकार

    इसके जवाब में उतरी यूएई की टीम की शुरुआत अच्छी रही। पहले विकेट के लिए मुहम्मद जोहेब और मुहम्मद वसीम के बीच 39 रन की साझेदारी हुई। पहला विकेट गिरने के बाद यूएई की पारी लड़खड़ा गई। 76 रन के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी।

    लेकिन नंबर-6 पर बैटिंग करने आए आसिफ खान, जिन्होंने 35 गेंदों पर 77 रन बनाकर मैच में टीम की वापसी कराई, लेकिन उनके आउट होने के बाद कोई भी बैटर क्रीज पर नहीं टिक सका। 20 ओवर बैटिंग करने के बाद यूएई की टीम 8 विकेट के नुकसान पर 176 रन ही बना सकी। पाकिस्तान की ओर से हसन अली ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। सैम अयूब ने 2 ओवर में 6 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया।

    यह भी पढ़ें- वर्ल्ड कप के लिए भारत आएगी पाकिस्तानी टीम, विवादों के बीच मिल गई हरी झंड़ी

    यह भी पढ़ें- AFG vs PAK: ट्राई सीरीज के बीच कप्तान राशिद खान पर टूटा दुखों का पहाड़, पाकिस्तान टीम ने पढ़ी दुआ