AFG vs PAK: ट्राई सीरीज के बीच कप्तान राशिद खान पर टूटा दुखों का पहाड़, पाकिस्तान टीम ने पढ़ी दुआ
यूएई में त्रिकोणीय सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान टीम को 39 रन से मात दी। हालांकि मैच के बाद पाकिस्तान टीम का एक शानदार वीडियो वायरल हुआ। इस वीडियो में वह राशिद खान के साथ उनके बड़े भाई को श्रद्धांजलि देते हुए दिखा। वीडियो के वायरल होने के बाद फैंस ने पाकिस्तान टीम की तारीफ की।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। अफगानिस्तान के टी20I कप्तान राशिद खान पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। पिछले हफ्ते अपने बड़े भाई हाजी अब्दुल हलीम शिनवरी के निधन के बाद एक सदमे से गुजर रहे हैं। 26 वर्षीय स्टार क्रिकेटर फिलहाल शारजाह में चल रही त्रिकोणीय सीरीज में अफगानिस्तान टीम की कप्तानी कर रहे हैं।
ऐसे दुख की घड़ी में उन्हें पूरे क्रिकेट जगत से भरपूर समर्थन मिला है। शुक्रवार को पाकिस्तानी टीम की ओर से भी एक भावुक श्रद्धांजलि दी गई। पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच पहले टी20 मैच के बाद एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में पाकिस्तानी टीम राशिद खान के दिवंगत भाई को श्रद्धांजलि देते हुए नजर आ रहे हैं। इसकी फैंस ने खूब तारीफ की है।
Pakistan team offers condolences and prayers on the death of Rashid Khan's elder brother. #PakistanCricket #RashidKhan pic.twitter.com/gxwvXyYdnG
— Ahtasham Riaz (@ahtashamriaz22) August 29, 2025
अफगानी खिलाड़ियों ने शेयर की दुखद खबर
अफगानिस्तान के साथी खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर सबसे पहले यह दुखद खबर साझा की। सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जदरान ने एक्स हैंडल पर लिखा, राशिद खान के बड़े भाई हाजी अब्दुल हलीम के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ। एक बड़ा भाई परिवार के लिए पिता समान होता है। राशिद और उनके परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।
असगर अफगान ने भी दी श्रद्धांजलि
वहीं, अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान असगर अफगान ने भी शोक व्यक्त किया। उन्होंने लिखा, मुझे राशिद के बड़े भाई के निधन की खबर सुनकर गहरा दुख हुआ। अल्लाह उन्हें जन्नत अल-फिरदौस में सर्वोच्च स्थान प्रदान करे और उनके सम्मानित परिवार को धैर्य प्रदान करे। आमीन।
पाकिस्तान के खिलाफ खेली तूफानी पारी
बता दें कि अफगानिस्तान के त्रिकोणीय सीरीज के अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 39 रन से हराया। कप्तान राशिद खान ने 16 गेंद पर 39 रन की तेज कैमियों पारी खेली। हालांकि, अन्य कोई अफगानी बल्लेबाज पाकिस्तानी गेंदबाजों का सामना नहीं सका और 143 रन बनाकर पूरी टीम सिमट गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।