PAK vs SA T20 World Cup: साउथ अफ्रीका को 33 रन से हराकर, पाकिस्तान ने लगाई प्वाइंट्स टेबल में छलांग
PAK vs SA T20 World Cup पाकिस्तान ने DLS नियम के तहत साउथ अफ्रीका को 33 रन से हरा दिया है। बारिश से बाधित मैच में साउथ अफ्रीका के सामने 14 ओवर में 142 रन का लक्ष्य था लेकिन टीम केवल 108 रन ही बना पाई।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए करो या मरो वाले मैच में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका की टीम को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 33 रन से हरा दिया है। साउथ अफ्रीका के सामने 14 ओवर में 142 रन का लक्ष्य था लेकिन टीम 14 ओवर में 9 विकेट खोकर केवल 108 रन ही बना पाई। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा है।
पाकिस्तान ने रखा था, 186 रन का लक्ष्य
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने इफ्तिखार अहमद और शादाब खान की अर्धशतकीय पारी के दम पर साउथ अफ्रीका के सामने 186 रन का लक्ष्य रखा था। पाकिस्तान की तरफ से शादाब खान ने 22 गेंद पर 52 तो इफ्तिखार अहमद ने 35 गेंद पर 51 रन की पारी खेली। इन दोनों के अलावा मोहम्मद हारिस ने 11 गेंद पर 28 रन की तेज तर्रार पारी खेली। साउथ अफ्रीका की तरफ से ऑनरिक नॉर्खिया ने 4 ओवर की गेंदबाजी में 4 विकेट हासिल किए।
साउथ अफ्रीका की पारी, तेंबा बावुमा की विस्फोटक शुरुआत
186 रन का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। जब टीम का स्कोर 1 रन था तो डीकॉक बिना खाता खोले आउट हो गए। उन्हें शाहीन शाह अफरीदी ने आउट किया। दूसरे विकेट के तौर पर रिले रुसो 7 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें शाहीन ने नसीम के हाथों कैच कराया। तीसरे विकेट के लिए बावुमा और मार्करम ने 49 रन जोड़े। चौथे विकेट के रूप में इनफॉर्म बल्लेबाज मार्करम 20 रन बनाकर आउट हुए।
बारिश ने रोका खेल, मिला नया लक्ष्य
जब लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका का स्कोर 9 ओवर में 4 विकेट पर 69 रन था तब बारिश के कारण खेल रोका गया। उसके बाद DLS के तहत साउथ अफ्रीका को 14 ओवर में 142 रन का लक्ष्य मिला। लेकिन टीम 9 विकेट खोकर केवल 108 रन ही बना पाई। पाकिस्तान की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज रहे शाहीन शाह अफरीदी जिन्होंने 3 विकेट जबकि शादाब खान ने 2 विकेट हासिल किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।