Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय टीम की जर्सी पहने बच्चे के साथ राहुल गांधी ने खेला क्रिकेट, Team India के लिए लिखा खास संदेश

    By Jagran NewsEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Thu, 03 Nov 2022 05:24 PM (IST)

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हैदराबाद के पटनचेरुवु में एक बच्चे के साथ क्रिकेट खेला। इस वीडियो के कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया। वीडियो में देखा जा सकता है कि राहुल गांधी एक छोटे बच्चे के साथ क्रिकेट खेल रहे हैं।

    Hero Image
    भारत जोड़ो यात्रा के दौरान क्रिकेट खेलते नजर आए राहुल गांधी।(फोटो सोर्स: ट्विटर)

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया का प्रदर्शन अब तक काफी शानदार रहा है। पाकिस्तान,नीदरलैंड और साउथ अफ्रीका को हराकर टीम इंडिया ने लगभग सेमीफाइनल में इंट्री बना ली है। राउंड-12 में भारत को सिर्फ साउथ अफ्रीका के हाथों ही हार का सामना करना पड़ा है। भारत का अगला मुकाबला जिम्बांवे के खिलाफ 6 नवंबर को होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस समय टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली जबरदस्त लय में दिख रहे हैं। कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 64 रन की पारी की वजह से उन्हें प्लेयर आफ द मैच का खिताब दिया गया। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पिछले 4 मैचों में दूसरी बार ये खिताब अपने नाम किया। कोहली ने अब तक चार मैचों में 82*, 62*, 12, 64* रन की पारी खेली है।

    'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान राहुल गांधी ने खेला क्रिकेट

    गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि इस बार टीम इंडिया दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॅाफी उठाने में कामयाब हो। इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान 2 नवंबर को हैदराबाद के पटनचेरुवु में एक बच्चे के साथ क्रिकेट खेला। इस वीडियो के कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया।

    वीडियो में देखा जा सकता है कि राहुल गांधी एक छोटे बच्चे के साथ क्रिकेट खेल रहे हैं। बच्चें ने बैट पर राहुल गांधी से ऑटोग्राफ भी ली है। वीडियो के कैप्शन में लिखा गया, ' आप देखिए, भारत की जर्सी पहनने से आपके साथ क्या होता है - आपको अजेय बनाता है।'

    बता दें कि यात्रा के दौरान एक बच्चे ने राहुल गांधी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। बच्चे ने नीले रंग की टीम इंडिया वाली जर्सी पहन रखी थी। राहुल गांधी ने बच्चे के साथ क्रिकेट खेलने की इच्छा जताई। उन्होंने बच्चे से बॅाल लेकर गेंदबाजी शुरू कर दी और बच्चा बैटिंग करने लगा। उनके साथ यात्रा कर रहे कई लोग इस दौरान कवर, मिड ऑफ, शॉर्ट लेग एरिया में फील्डिंग करने लगे।

    यह भी पढ़ें: Virat Kohli: कोहली ने 4 मैचों में दूसरी बार जीता प्लेयर आफ द मैच खिताब, तेंदुलकर के इस रिकार्ड की बराबरी की

    comedy show banner
    comedy show banner