Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Virat Kohli: कोहली ने 4 मैचों में दूसरी बार जीता प्लेयर आफ द मैच खिताब, तेंदुलकर के इस रिकार्ड की बराबरी की

    By Sanjay SavernEdited By:
    Updated: Wed, 02 Nov 2022 07:44 PM (IST)

    विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे ज्याद बार मैन आफ द मैच का खिताब जीतने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 7वीं बार ये उपलब्धि अपने नाम की और इस मामले में दूसरे नंबर पर संयुक्त रूप से आर अश्विन और युवराज सिंह दूसरे नंबर पर हैं।

    Hero Image
    विराट कोहली मैन आफ द मैच ट्राफी के साथ (एपी फोटो)

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। T20 World Cup 2022: किंग कोहली का बल्ला जितना खामोश था अब वो उतनी ही तेजी से शोर मचा रहा है और टी20 वर्ल्ड कप 2022 में उसकी गूंज आस्ट्रेलिया के जरिए पूरी दुनिया में सुनाई दे रही है। कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ बेहद यादगार पारी खेली और टीम की जीत में उनकी भी बड़ी भूमिका रही। कोहली की नाबाद 64 रन की पारी की वजह से उन्हें प्लेयर आफ द मैच का खिताब दिया गया। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पिछले 4 मैचों में दूसरी बार ये खिताब अपने नाम किया। कोहली ने अब तक चार मैचों में 82*, 62*, 12, 64* रन की पारी खेली है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोहली ने की तेंदुलकर की बराबरी

    विराट कोहली ने आइसीसी के लिमिटेड ओवर टूर्नामेंट में 10वीं बार मैच आफ द मैच का खिताब अपने नाम किया। इससे पहले सचिन तेंदुलकर ने ये कमाल किया था और कोहली अब सचिन की बराबरी पर आ गए हैं। वहीं युवराज सिंह इस मामले में तीसरे नंबर पर मौजूद हैं जबकि रोहित शर्मा चौथे स्थान पर हैं। 

    ICC लिमिटेड ओवर टूर्नामेंट्स में भारत के लिए सर्वाधिक मैन आफ द मैच अवार्ड्स-

    10 - विराट कोहली

    10 - सचिन तेंदुलकर

    9 - युवराज सिंह

    8 - रोहित शर्मा

    T20 वर्ल्ड कप में में भारत के लिए सातवीं बार कोहली ने जीता मैन आफ द मैच का खिताब

    विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे ज्याद बार मैन आफ द मैच का खिताब जीतने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 7वीं बार ये उपलब्धि अपने नाम की और इस मामले में दूसरे नंबर पर संयुक्त रूप से आर अश्विन और युवराज सिंह दूसरे नंबर पर हैं जिन्होंने तीन-तीन बार ऐसा किया है। 

    पुरुषों के टी20 विश्व कप में भारत के लिए सर्वाधिक मैन आफ द मैच का पुरस्कार:

    7 - विराट कोहली

    3 - आर अश्विन

    3 - युवराज सिंह

    2 - रवींद्र जडेजा

    2 - अमित मिश्रा

    2 - रोहित शर्मा