Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Champions Trophy 2025: फाइनल में भारत से टकराएगी न्‍यूजीलैंड, सेमीफाइनल में टूटा साउथ अफ्रीका का सपना

    New Zealand beat South Africa चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में बुधवार को न्‍यूजीलैंड ने जीत दर्ज की। लाहौर के मैदान पर साउथ अफ्रीका टीम को हार का सामना करना पड़ा। 9 मार्च को होने वाले सेमीफाइनल में न्‍यूजीलैंड का सामना भारतीय टीम से होगा। फाइनल मैच दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम के पास तीसरी बार जीतने का मौका है।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Wed, 05 Mar 2025 10:22 PM (IST)
    Hero Image
    9 मार्च को खेला जाएगा फाइनल मुकाबला। इमेज- एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में बुधवार को न्‍यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 50 रन से हराया। इसके साथ ही न्‍यूजीलैंड टीम टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गई है। 9 मार्च, रविवार को होने वाले सेमीफाइनल में न्‍यूजीलैंड का सामना भारतीय टीम से होगा। फाइनल मैच दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्‍यूजीलैंड ने जीता टॉस

    लाहौर के गद्दाफी स्‍टेडियम में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में न्‍यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 362 रन बनाए। रचिन रवींद्र के अलावा केन विलियमसन ने शतक लगाया। वहीं डेरेल मिचेल और ग्‍लेन फिलिप्‍स अर्धशतक नहीं लगा पाए। दोनों ने 49-49 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीका टीम 9 विकेट खोकर 312 रन ही बना सकी। 

    रचिन-केन का शतक

    पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी न्‍यूजीलैंड की शुरुआत औसत रही। विल यंग और रचिन रवींद्र के बीच 48 रनों की साझेदारी हुई। लुंगी एनगिडी ने विल यंग को पवेलियन भेजा। यंग ने 21 रन बनाए। इसके बाद रचिन रवींद्र और केन विलियमसन के बीच दूसरे विकेट के लिए 164 रनों की साझेदारी हुई। कगिसो रबाडा ने रचिन को क्‍लासेन के हाथें कैच आउट कराया। उन्‍होंने 13 चौकों और 1 छक्‍के की बदौलत 108 रन की पारी खेली।

    लुंगी को मिले 3 विकेट

    251 के स्‍कोर पर कीवी टीम को तीसरा झटका लगा। केन विलियमसन 94 गेंदों पर 102 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटे। टॉस लाथम 4 रन ही बना पाए। डेरिल मिचेल ने 49 और माइकल ब्रेसवेल ने 16 रन बनाए। डेरेल मिचेल 49 और मिचेल सेंटनर 2 रन बनाकर नाबाद रहे। लुंगी एनगिडी ने 3 विकेट झटके।

    ये भी पढ़ें: Rachin Ravindra ने चैंपियंस ट्रॉफी में 'दोहरे शतक' से की सौरव गांगुली की बराबरी, ऐसा करने वाले बने पहले कीवी खिलाड़ी

    बावुमा ने बनाए 56 रन

    जवाब में साउथ अफ्रीका को 20 के स्‍कोर पर पहला झटका लगा। रयान रिकेल्टन ने 17 रन बनाए। कप्‍तान टेम्बा बावुमा और रासी वान डेर डुसेन के बीच 105 रन की पार्टनरशिप हुई। बावुमा 56 रन बनाकर कैच आउट हुए। मिचेल सेंटनर ने रासी को बोल्‍ड किया। उन्‍होंने 66 गेंदों का सामना किया और 69 रन जड़ दिए।

    हेनरिक क्‍लासेन फेल रहे और 3 रन ही बा सके। एडेन मार्कराम के बल्‍ले से 31 रन निकले। वियान मुल्डर ने 8, मार्को यानसेन ने 3, केशव महाराज ने 1 रन बनाया। डेविड मिलर ने शतक लगाया। वह 67 गेंदों पर 100 रन बनाकर नाबाद रहे। लुंगी एनगिडी ने 1 रन बनाया। न्‍यूजीलैंड के कप्‍तान मिचेल सेंटनर ने 3 विकेट चटकाए।

    ये भी पढ़ें: SA vs NZ: सेमीफाइनल में Kane Williamson ने ठोका शतक, प्रोटियाज गेंदबाजों को दिन में दिखाए तारे; बनाए कई रिकॉर्ड