Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SA vs NZ: सेमीफाइनल में Kane Williamson ने ठोका शतक, प्रोटियाज गेंदबाजों को दिन में दिखाए तारे; बनाए कई रिकॉर्ड

    Kane Williamson century चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका और न्‍यूजीलैंड आमने-सामने हैं। लाहौर के गद्दाफी स्‍टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में जीतने वाली टीम फाइनल में जगह बनाएगी। सेमीफाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी न्‍यूजीलैंड को शानदार शुरुआत मिली। पहले रचिन रवींद्र और फिर केन विलियमसन ने शतक लगाया। दोनों के बीच 164 रन की पार्टनरशिप हुई।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Wed, 05 Mar 2025 05:59 PM (IST)
    Hero Image
    केन विलियमसन ने खेली शतकीय पारी। इमेज- एक्‍स

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका का सामना न्‍यूजीलैंड से हो रहा है। लाहौर के गद्दाफी स्‍टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में जीतने वाली टीम फाइनल का टिकट कटाएगी। ऐसे में यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम है। सेमीफाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी न्‍यूजीलैंड को शानदार शुरुआत मिली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    164 रनों की पार्टनरशिप हुई

    रचिन रवींद्र के बाद केन विलियमसन ने शतक लगाया। इसके लिए उन्‍होंने 91 गेंदों का सहारा लिया। केन ने 94 गेंदों पर 102 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में कीवी बल्‍लेबाज ने 10 चौके और 2 छक्‍के लगाए। रचिन और केन विलियमसन के बीच 164 रनों की पार्टनरशिप हुई।

    इस शतक के साथ ही विलियमसन ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। केन विलियमसन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार तीन पारियों में शतक जड़ चुके हैं। किसी भी टीम के खिलाफ ऐसा करने वाले पहले कीवी खिलाड़ी बने हैं। इसके अलावा वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

    19 हजार रन पूरे हुए

    विलियमसन इंटरनेशनल क्रिकेट में 19,000 रन पूरे करने वाले न्यूजीलैंड के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। वह 440 पारियों में इस उपलब्धि तक पहुंचने वाले चौथे सबसे तेज बल्लेबाज बन गए हैं। भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 399 पारियों में इस मुकाम तक पहुंचने वाले सबसे तेज खिलाड़ी हैं। उनके बाद सचिन तेंदुलकर (432 पारियां) और ब्रायन लारा (433 पारियां) हैं।

    इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 19,000 रन

    • 399 पारी- विराट कोहली
    • 432 पारी- सचिन तेंदुलकर
    • 433 पारी- ब्रायन लारा
    • 440 पारी- केन विलियमसन
    • 444 पारी- जो रूट
    • 444 पारी- रिकी पोंटिंग

    5 शतक लग चुके हैं

    न्‍यूजीलैंड का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अब तक प्रदर्शन शानदार रहा है। टीम ने ग्रुप स्‍टेज के पहले 2 मैच में जीत दर्ज कर सेमीफाइलन में जगह बनाई। आखिरी ग्रुप मैच में भारत ने न्‍यूजीलैंड को हराया था। इस संस्‍करण में न्‍यूजीलैंड के 5 बल्‍लेबाज शतक लगा चुके हैं।

    यह भी अपने आप में खास रिकॉर्ड है। पाकिस्‍तान के खिलाफ मैच में विल यंग और टॉम लाथम ने शतक लगाया था। बांग्‍लादेश के खिलाफ रचिन रवींद्र ने 112 रन बनाए थे। अब सेमीफाइनल में रचिन और केन ने सेंचुरी लगाई।

    CT के एक एडिशन में टीम के शतक

    • 5 - 2025 में न्यूजीलैंड
    • 4 - 2006 में वेस्टइंडीज
    • 3 - 2009 में ऑस्ट्रेलिया
    • 3 - 2017 में बांग्लादेश
    • 3 - 2002 में भारत

    ICC वनडे टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के लिए सर्वाधिक शतक

    • 5 - रचिन रवीन्द्र
    • 4- केन विलियमसन
    • 3 - नाथन एस्टल

    केन के हुए 4 शतक

    केन विलियमन एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक वनडे शतक लगाने वाले न्यूजीलैंड के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इस लिस्‍ट में टॉप पर संयुक्‍त रूप से नाथन एस्‍टल और रॉस टेलर हैं। केवल सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और डेविड वार्नर के पास दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अधिक वनडे शतक (प्रत्येक 5) हैं।

    एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक वनडे शतक लगाने वाले न्यूजीलैंड के बल्लेबाज

    • 5 - नाथन एस्टल बनाम भारत
    • 5 - रॉस टेलर बनाम इंग्लैंड
    • 4 - केन विलियमसन बनाम दक्षिण अफ्रीका

    ये भी पढ़ें: Rachin Ravindra ने चैंपियंस ट्रॉफी में 'दोहरे शतक' से की सौरव गांगुली की बराबरी, ऐसा करने वाले बने पहले कीवी खिलाड़ी