Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Legends League Cricket में Chadwick Walton ने जड़ा तूफानी शतक, 9 चौकों और 6 छक्कों की मदद से बनाए 104 रन

    By Umesh KumarEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Sat, 25 Nov 2023 07:00 AM (IST)

    पहले बल्लेबाजी करते हुए मणिपाल टाइगर्स ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 211 रन बनाए। मणिपाल की तरफ से खेलते हुए वेस्टइंडीज के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज चैडविक वॉल्टन (Chadwick Walton) ने गदर मचाते हुए सीजन का पहला शतक जड़ दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए भीलवाड़ा की टीम 8 विकेट के नुकसान पर 122 रन ही बना सकी।

    Hero Image
    Chadwick Walton ने लीजेंड लीग क्रिकेट में जड़ा शतक। फोटो- एक्स हैंडल

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। लीजेंड लीग क्रिकेट में भीलवाड़ा किंग्स और मणिपाल टाइगर्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए मणिपाल टाइगर्स ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 211 रन बनाए। मणिपाल की तरफ से खेलते हुए वेस्टइंडीज के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज चैडविक वॉल्टन (Chadwick Walton) ने गदर मचाते हुए सीजन का पहला शतक जड़ दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भीलवाड़ा किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भीलवाड़ा के कप्तान इरफान पठान का यह फैसला उस वक्त गलत साबित हो गया जब मणिपाल टाइगर्स के ओपनर रॉबिन उथप्पा और चैडविक वाल्टन ने पहले विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी की। तेज खेलते हुए रॉबिन उथप्पा ने 51 की पारी खेली। इसके बाद वाल्टन का तूफान आया।

    चैडविक ने वाल्टन ने 55 गेंद पर खेली शतकीय पारी

    कैरेबियाई बल्लेबाज चैडविक वाल्टन ने गेंदबाजों की जमकर पिटाई करते हुए 104 रन बनाए। वाल्टन ने अपनी पारी के दौरान 55 गेंद का सामना करते हुए 9 चौके और 6 सिक्स उड़ाए। यह लीजेंड लीग क्रिकेट का पहला शतक था। हैमिल्टन मसाकाद्जा ने रिटायर्ड हर्ट होने से पहले 37 रन की पारी खेली।

    यह भी पढ़ें- IND vs AUS Pitch Report: तिरुवनंतपुरम की पिच है बेहद खास, दर्शकों को होगी साफ मौसम की आस; जानें क्या कहती है रिपोर्ट

    भीलवाड़ा की पारी हुई ध्वस्त

    लक्ष्य का पीछा करने उतरी भीलवाड़ा किंग्स की शुरुआत खराब रही। 6 के स्कोर पर ही टीम को पहला झटका लगा। पिछले मैच के हीरो रहे कप्तान इरफान पठान का भी बल्ला खामोश रहा। भीलवाड़ा की तरफ से तिलकरत्ने दिलशान ने सर्वाधिक 26 रन बनाए। मणिपाल टाइगर्स की तरफ से इमरान खान ने तीन विकेट लिए। परविंदर अवाना को 2 विकेट मिले।

    यह भी पढ़ें- 'वो मुझे बदकिस्मत...' भारतीय टीम से ड्रॉप किए जाने के बाद Sanju Samson की आई प्रतिक्रिया, कहा- रोहित ने किया सर्मथन