Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'वो मुझे बदकिस्मत...' भारतीय टीम से ड्रॉप किए जाने के बाद Sanju Samson की आई प्रतिक्रिया, कहा- रोहित ने किया समर्थन

    By Umesh KumarEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Fri, 24 Nov 2023 10:47 PM (IST)

    एक यूट्यूबर से बात करते हुए सैमसन ने कई खुलासे किए। सैमसन ने कहा कि रोहित उनसे बात करने वाले पहले व्यक्तियों में से एक थे। संजू सैमसन ने यह भी कहा कि रोहित ने मजाक करते हुए बहुत अधिक सिक्स मारने की शिकायत की। संजू सैमसन ने भारतीय टीम में जगह नहीं मिलने के बाद पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी है।

    Hero Image
    संजू सैमसन ने टीम में जगह न मिलने पर पहली बार दी प्रतिक्रिया। फाइल फोटो

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घोषित हुई भारतीय टी-20 टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को अनदेखी की गई। सैमसन का चयन वनडे वर्ल्ड कप में भी नहीं किया गया था। अब उन्होंने भारतीय टीम के साथ अपनी बॉन्डिंग के बारे में खुलकर बात की है। संजू सैमसन ने कहा कि उन्हें कप्तान रोहित शर्मा स काफी समर्थन मिला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक यूट्यूबर से बात करते हुए सैमसन ने कई खुलासे किए। सैमसन ने कहा कि रोहित उनसे बात करने वाले पहले व्यक्तियों में से एक थे। संजू सैमसन ने यह भी कहा कि रोहित ने मजाक करते हुए बहुत अधिक सिक्स मारने की शिकायत की। संजू सैमसन ने भारतीय टीम में जगह नहीं मिलने के बाद पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी है।

    रोहित शर्मा ने किया समर्थन

    संजू ने कहा, रोहित शर्मा पहले या दूसरे व्यक्ति थे जो मेरे पास आए और बात की। उन्होने मुझसे कहा, अरे संजू वाह। आपने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन मुंबई इंडियंस के खिलाफ बहुत अधिक सिक्स मारे। आप वाकई बहुत अच्छी बल्लेबाजी करते हैं। मुझे उनसे बहुत समर्थन मिला।

    'लोग बदकिस्मत क्रिकेटर कहते हैं'

    धाकड़ बल्लेबाज के रूप में पहचान रखने वाले संजू सैमसन को भारतीय टीम में उतने मौके नहीं मिले हैं और जब भी मौके मिलते तो संजू सैमसन बदकिस्मती से उसे भुना पाने में सफल नहीं रहे। इस वजह से उन्हें सबसे बदकिस्मत क्रिकेटर माना जाता है। सैमसन ने भी इस बात को स्वीकर किया है।

    यह भी पढ़ें- WPL Auction 2024 की आ गई डेट, इस दिन लगेगी प्लेयरों पर बोली; 29 खिलाड़ी किए हैं रिलीज

    कम मिले हैं मौके

    संजू ने कहा, लोग मुझे सबसे अप्रत्याशित क्रिकेटर कहते हैं, लेकिन मैं वर्तमान में जहां तक पहुंच गया हूं, यह जितना मैंने सोचा था उससे कहीं अधिक है। बता दें कि संजू सैमसन ने साल 2015 में भारत के लिए डेब्यू किया था, लेकिन तब से वह केवल 13 वनडे और 24 टी-20 मैच खेले हैं। उन्होंने क्रमशः 375 और 280 रन बनाए हैं। सैमसन ने आखिरी बार आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज खेली थी।

    यह भी पढ़ें- IND vs AUS Pitch Report: तिरुवनंतपुरम की पिच है बेहद खास, दर्शकों को होगी साफ मौसम की आस; जानें क्या कहती है रिपोर्ट