Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    IND A vs SA A Day-1: कोटियान-सुथार ने साउथ अफ्रीका-ए को 299 रन पर रोका, गेंदबाजों ने चटकाए 9 विकेट

    Updated: Thu, 30 Oct 2025 08:08 PM (IST)

    तनुष कोटियान की अगुआई में भारत-ए के स्पिनरों ने नियमित अंतराल पर विकेट लेते हुए साउथ अफ्रीका-ए को चार दिवसीय मैच के पहले दिन नौ विकेट पर 299 रन पर रोक ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    साउथ अफ्रीका- ए के खिलाफ भारतीय ए टीम। फोटो- पीटीआई

    बेंगलुरू, प्रेट्र। जोर्डन हरमान और जुबैर हमजा की शतकीय साझेदारी के बावजूद तनुष कोटियान की अगुआई में भारत-ए के स्पिनरों ने नियमित अंतराल पर विकेट लेते हुए साउथ अफ्रीका-ए को चार दिवसीय मैच के पहले दिन नौ विकेट पर 299 रन पर रोक दिया।

    साउथ अफ्रीका ए के लिए हरमान (71) और हमजा (66) ने दूसरे विकेट के लिये 130 रन की साझेदारी की। हमजा को तेज गेंदबाज गुरनूर बरार ने आउट किया जो विकेट के पीछे ऋषभ पंत को कैच दे बैठे। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों मैच पर पकड़ बनाते गए। हरमान को ऑफ स्पिनर कोटियान ने पगबाधा आउट किया।

    कोटियान ने चटकाए चार विकेट

    कोटियान ने 83 रन लेकर चार विकेट चटकाए। प्रारंभिक बल्लेबाज लेसेगो सेनोकवाने तेज गेंदबाज अंशुल कम्बोज के शिकार बने। वहीं, रिवाल्डो मूनसैमी ने बाएं हाथ के स्पिनर मानव सुथार की गेंद पर स्लिप में आयुष बडोनी को कैच थमा दिया।

    कप्तान मार्कस एकेरमैन ने कोटियान की गेंद पर सुथार को कैच दिया। इस तरह साउथ अफ्रीका ने तीन विकेट 27 रन के भीतर गंवा दिए। जुलाई में इंग्लैंड के विरुद्ध चौथे टेस्ट में चोटिल होने के बाद ऋषभ पंत का यह पहला प्रतिस्पर्धी मैच है और उन्होंने रिकवरी के अच्छे संकेत दिए।

    दूसरे टेस्ट में लंच से पहले हो सकता है चाय सत्र

    भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुवाहाटी के बरसापारा में 22 नवंबर से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में ब्रेक में फेरबदल करते हुए पहले सत्र के बाद चाय का सत्र और दूसरे सत्र के दौरान लंच का सत्र कराया जा सकता है। भारत में टेस्ट मैच सुबह 9:30 बजे शुरू होते हैं और शाम 4:30 बजे समाप्त होते हैं, लेकिन गुवाहाटी में जल्द सूर्योदय और सूर्यअस्त के चलते मैच सुबह नौ बजे शुरू होकर शाम चार बजे समाप्त होगा।

    यह भी पढे़ं- IND A vs SA A New Rule: पहली बार टेस्ट में लंच से पहले होगा टी ब्रेक, इस वजह से बदला गया नियम