Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SA20: लुब्बे और डेन विलास की आंधी में उड़ी Joburg Super Kings, Reeza Hendricks की पारी गई बेकार, Paarl Royals ने चखा जीत का स्वाद

    By Geetika SharmaEdited By: Geetika Sharma
    Updated: Thu, 25 Jan 2024 11:23 AM (IST)

    SA20 league एसए20 में जॉबर्ग सुपर किंग्स बनाम पार्ल रॉयल्स का मुकाबला हुआ। पार्ल रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 168 रन बनाए। रॉयल्स ने 19 ओवर में 5 विकेट 171 रन बनाते हुए 5 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। रीजा हेंड्रिक्स प्लेयर ऑफ द मैच रहे।

    Hero Image
    रॉयल्स ने 19 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 171 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया। फोटो- एक्स

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Joburg Super Kings vs Paarl Royals SA20: एसए20 में जॉबर्ग सुपर किंग्स बनाम पार्ल रॉयल्स का मुकाबला हुआ। पार्ल रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 168 रन बनाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले बल्लेबाजी करने उतरी सुपर किंग्स

    जवाब में रॉयल्स ने 19 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 171 रन बनाते हुए 5 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी सुपर किंग्स Joburg Super Kings की शुरुआत ठीक रही। टीम ने 23 रन पर अपना पहला विकेट गंवाया। टीम के लिए रीजा हेंड्रिक्स ने सबसे ज्यादा 79 रन बनाए।

    हेंड्रिक्स ने खेली तूफानी पारी

    हेंड्रिक्स ने 56 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्के लगाकर 141.07 के स्ट्राइक रेट से 79 रन की पारी खेली। हेंड्रिक्स ने मोईन अली Moeen Ali के सात मिलकर चौथे विकेट के लिए 27 गेंदों में नाबाद 62 रन की पारी खेली। इसके अलावा कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 17 रन बनाए। ल्यूस डु प्लॉय ने 16 गेंदों में 30 रन की पारी खेली।

    सिबोनेलो मखान्या ने 15 रन बनाए। साथ ही मोईन अली ने 30 रन बनाए। रॉयल्स के लिए लुंगी एनगिडी, एंडिले फेहलुकवायो और फैबियन एलन ने 1-1 विकेट अपने नाम किया। 

    ये भी पढ़ें: SA20: Jos Buttler की आंधी में उड़ी फाफ डु प्लेसिस की टीम, 37 गेंदों में कूटे 70 रन, पार्ल रॉयल्स ने 7 विकेट से चखा जीत का स्वाद

    खराब रही रॉयल्स की शुरुआत

    जीत के लिए 169 रनों का पीछा करने उतरी राॉयल्स की ओर से जेसन रॉय और जोस बटलर ने पारी का आगाज किया। टीम की शुरुआत खराब रही और 10 रन पर टीम जेसन रॉय के रूप में पहला विकेट गंवा बैठी। टीम के लिए सबसे ज्यादा विहान लुब्बे ने 57 रन बनाए।

    अर्धशतक से चूके डेन विलास

    लुब्बे ने डेन विलास के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए मैच विनिंग 53 गेंदों में 95 रन की पार्टनरशिप की।कप्तान बटलर ने 22 रन बनाए। डेन विलास 42 रन पर आउट हो गए और अपना अर्धशतक बनाने से चूक गए। इसके अलावा बुरैन ने 7 रन बनाए।

    फैबियन एलन ने नाबाद 17 रन बनाए और मैच अपने नाम किया। मोईन अली ने 2 विकेट लिए। इमरान ताहिर Imran Tahir  और लिजाद विलियम्स ने 1 विकेट अपने नाम किया।

    ये भी पढ़ें: SA20: Heinrich Klaasen की तूफानी पारी के आगे फीका पड़ा Rickelton का अर्धशतक, 35 गेंदों में कूटे 85 रन, डरबन को मिली सीजन की पहली जीत

    comedy show banner