Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चैंपियन बनने के बाद कप्तान Imran Tahir ने दिखाई दरियादिली, Team India के इस खिलाड़ी को दिया अपनी जीत का श्रेय

    By Geetika SharmaEdited By: Geetika Sharma
    Updated: Mon, 25 Sep 2023 05:26 PM (IST)

    रविवार को कैरेबियन प्रीमियर लीग का फाइनल मैच ट्रिनबागो नाइट राइडर्स और गुयाना अमेजन वॉरियर्स के बीच खेला गया। इमरान ताहिर ने इस सीजन में पहली बार गुयाना अमेजन वॉरियर्स की कप्तानी करते हुए ट्रॉफी अपने नाम की।अमेजन वॉरियर्स के कप्तान इमरान ताहिर ने चैंपियन बनने के बाद अपनी दरियादिली दिखाई। उन्होंने अपनी जीत का श्रेय भारतीय टीम के महान स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को दिया।

    Hero Image
    इमरान ताहिर ने चैंपियन बनने के बाद भारतीय खिलाड़ी को दिया जीत का श्रेय। फोटो- एक्स से साभार

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Imran Tahir credit Ravichandran Ashwin to win CPL 2023: रविवार को कैरेबियन प्रीमियर लीग का फाइनल मैच ट्रिनबागो नाइट राइडर्स और गुयाना अमेजन वॉरियर्स के बीच खेला गया।

    पहली बार जीती अमेजन-

    इमरान ताहिर ने इस सीजन में पहली बार गुयाना अमेजन वॉरियर्स की कप्तानी करते हुए ट्रॉफी अपने नाम की।अमेजन वॉरियर्स के कप्तान इमरान ताहिर ने चैंपियन बनने के बाद अपनी दरियादिली दिखाई। उन्होंने अपनी जीत का श्रेय भारतीय टीम के महान स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ताहिर का बयान-

    ताहिर का ये बयान सोशल मीडिया पर लोगों को खूब पसंद आ रहा है। ताहिर ने कहा कि "जिन्होंने ने भी मेरा समर्थन किया सभी को धन्यवाद। खासतौर से भारत से रविचंद्रन अश्विन को। इस सीजन की शुरुआत से पहले उन्होंने मुझे कहा कि हम कर सकते हैं। जब मुझे कप्तानी मिली तो लोग मुझ पर हंस रहे थे" 

    ये भी पढ़ें:- CPL 2023 Final: Guyana Amazon Warriors पहली बार बनी चैंपियन, शाहरुख खान की टीम ने झेली करारी शिकस्त

    धोनी का तोड़ा रिकॉर्ड-

    ताहिर का ये बयान जमकर वायरल हुआ और फैंस ने खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की। इस मैच में जीत के बाद ताहिर सबसे उम्रदराज टी20 जीतने वाले कप्तान बन गए हैं। उन्होंने एमएस धोनी के रिकॉर्ड को अपने नाम किया है।

    धोनी थे सबसे उम्रदराज कप्तान-

    इससे पहले धोनी 41 साल की उम्र में चेन्नई सुपर किंग्स को चैंपियन बनाने वाले कप्तान थे। ताहिर ने फाइनल मैच में दो विकेट भी चटकाए। और वे सीजन में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वहीं, 10 में से 8 मैचों में जीत के साथ अमेजन वॉरियर्स की टीम पहले नंबर पर रही।

    ये भी पढ़ें:- CPL 2023 Final: Guyana Amazon Warriors के कप्तान ने रचा इतिहास, CSK के खिलाड़ी ने तोड़ा Dhoni का बड़ा रिकॉर्ड 

    comedy show banner