Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SA20: Heinrich Klaasen की तूफानी पारी के आगे फीका पड़ा Rickelton का अर्धशतक, 35 गेंदों में कूटे 85 रन, डरबन को मिली सीजन की पहली जीत

    By Geetika SharmaEdited By: Geetika Sharma
    Updated: Fri, 12 Jan 2024 11:21 AM (IST)

    गुरुवार को एसए20 लीग में एमआई केपटाउन और डरबन सुपरजाइंट्स के बीच लीग का दूसरा मैच खेला गया। एमआई ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर टीम ने 207 रन बनाए। दरबन की ओर से हेनरिक क्लासेन ने 242.86 के स्ट्राइक रेट से 35 गेंदों में 4 चौके और 8 छक्के लगाकर 85 रन की मैट विनिंग पारी खेली।

    Hero Image
    हेनरिक क्लासेन ने 35 गेंदों में 85 रन की तूफानी पारी खेली। फोटो- एक्स

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Durban Super Giants won against MI Cape town: गुरुवार को एसए20 लीग में एमआई केपटाउन और डरबन सुपरजाइंट्स के बीच लीग का दूसरा मैच खेला गया। दरबन ने टॉस जीतकर एमआई को पहले बल्लेबाजी के लिए उतारा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डरबन ने जीता मैच

    ऐसे में डरबन की टीम ने डीएलएस मेथड से 11 रन से मैच अपने नाम कर लिया। बारिश के कारण मैच को बीच में रोकना भी पड़ा। एमआई MI Cape Town की शुरुआत बेहद खास रही और 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर टीम ने 207 रन बनाए।वैन डेर डुसेन और रयान रिकेल्टन ने पारी का आगाज करते हुए पहले विकेट के लिए 82 रन जोड़े।

    रिकेल्टन की पारी पर फिरा पानी

    रिकेल्टन ने 51 गेंदों में 170.59 के स्ट्राइक रेट से 6 चौके और इतने ही छक्के लगाकर 87 रन बनाए। डुसेन ने 24 रन बनाए। इसके अलावा कप्तान किरोन पोलार्ड ने नाबाद 31 रन, लियाम लिविंगस्टोन ने 25 रन  और कॉनर एस्टरहुइजन ने 17 रन बनाए।

    ये भी पढ़ें: SA20 लीग से बाहर हुए Rashid Khan, Kieron Pollard बने MI Cape Town के नए कप्तान, गंवानी पड़ी ILT20 में एमआई अमीरात की कप्तानी

    एमआई को मिली अच्छी शुरुआत

    टीम का पहला विकेट 82 रन पर गिरा। केपटाउन की ओर से कीमो पॉल ने 2 विकेट, कप्तान केशव महाराज, ड्वेन प्रीटोरियस और रिचर्ड ग्लीसन ने 1-1 विकेट अपने नाम किया। 207 रन का पीछा करने उतरी दरबन की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 

    ये भी पढ़ें: SA20 लीग के पहले ही मैच में आई मुश्किलें, मैच हुआ रद्द, निराश होकर घर लौटे फैंस

    हेनरिक ने खेली तूफानी पारी

    टीम की ओर से हेनरिक क्लासेन Heinrich Klaasen ने सबसे ज्यादा रन बनाए। क्लासेन ने 242.86 के स्ट्राइक रेट से 35 गेंदों में 4 चौके और 8 छक्के लगाकर 85 रन की मैट विनिंग पारी खेली। इसके अलावा मैथ्यू ब्रीट्जके ने 39 रन की पारी खेली।

    11रन से डरबन ने जीता मुकाबला

    टीम ने 16 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 177 रन बनाए और 11 रन से मैच अपने नाम किया। क्लासेन और ब्रीट्जके ने चौथे विकेट के लिए 47 रन जोड़े। एमआई की ओर से कैगिसो रबाडा Kagiso Rabada ने 2 और लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन और ओली स्टोन ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

    ये भी पढ़ें: SA20 लीग के पहले ही मैच में आई मुश्किलें, मैच हुआ रद्द, निराश होकर घर लौटे फैंस

    comedy show banner