Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS: एडिलेड फिर बना टीम इंडिया के लिए नासूर, 10 विकेट से मिली हार, ऑस्ट्रेलिया का अजेय क्रम जारी

    Updated: Sun, 08 Dec 2024 11:14 AM (IST)

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल कर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। भारत ने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच को अपने नाम कर 1-0 की बढ़त ली थी जो अब खत्म हो गई है।

    Hero Image
    ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट मैच में भारत को दी पटखनी

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने एडिलेड में खेले गए डे-नाइट टेस्ट मैच में भारत को -- हरा दिया। मेजबान टीम को जीत के लिए 19 रनों की जरूरत थी जो उसने आसानी से बिना विकेट खोए बना लिए। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 1-1 की बराबरी कर ली है। पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत ने जीत हासिल की थी। अब ऑस्ट्रेलिया ने बराबरी कर ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी की थी और सिर्फ 180 रन ही बना पाई थी। ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड के शानदार शतक के दम पर पहली पारी में 337 रन बना भारत पर 157 रनों की बढ़त ली। भारतीय बल्लेबाज दूसरी पारी में भी फेल हुए और सिर्फ 175 रन बना पाए जिसके कारण मेजबान टीम को बहुत ही कम टारगेट मिला जो उसने आसानी से हासिल कर लिया।

    यह भी पढ़ें- IND vs AUS: ट्रेविस हेड और मोहम्मद सिराज फिर आमने-सामने, कैमरे पर कैद हुई दोनों की हरकत, जानिए किसने क्या कहा

    जीत का सिलसिला जारी

    इसी के साथ ऑस्टेलिया ने एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट मैचों में अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा है। इस मैदान पर डे-नाइट टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को अभी तक हार नहीं मिली है। इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया ने आठ डे-नाइट टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें सभी में जीत हासिल की है। ये वही मैदान है जहां टीम इंडिया अपने पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर बुरी तरह से हारी थी और दूसरी पारी में सिर्फ 36 रनों पर ढेर हो गई थी जो उसका टेस्ट की एक पारी में सबसे कम स्कोर है। इस बार भी इस मैदान पर भारत को जीत नहीं मिली।

    नीतीश अकेले लड़े

    नीतीश कुमार रेड्डी पहली और दूसरी पारी में अकेले लड़े। उनको दूसरे छोर से साथ नहीं मिला। दोनों पारियों में उन्होंने 42-42 रन बनाए। टीम इंडिया ने तीसरे दिन की शुरुआत पांच विकेट के नुकसान पर 126 रनों के साथ की थी। पंत के रूप में टीम ने अपना पहला विकेट खोया। उन्हें दिन के पहले ही ओवर में मिचेल स्टार्क ने आउट किया। फिर पैट कमिंस ने रविचंद्रन अश्विन को अपना शिकार बनाया। पंत ने 28 रन बनाए तो अश्विन ने सात रनों की पारी खेली। हर्षित राणा खाता तक नहीं खोल पाए। मोहम्मद सिराज के रूप में भारत ने अपना आखिरी विकेट खोया। सिराज सात रन बनाकर कमिंस की गेंद पर ट्रेविस हेड का शिकार बने।

    उस्मान ख्वाजा और नाथन मैकस्वानी ने आसानी से 19 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। मैकस्वानी 10 और ख्वाजा नौ रन बनाकर नाबाद रहे। कमिंस ने दूसरी पारी में पांच विकेट लिए। मिचेल स्टार्क ने पहली पारी में छह विकेट अपने नाम किए। ट्रेविस हेड ने पहली पारी में 141 गेंदों पर 140 रनों की पारी खेली। ये तीनों ऑस्ट्रेलिया की जीत के मुख्य हीरो रहे।

    यह भी पढ़ें- IND vs AUS: 'ट्रेविस हेड ने बोला झूठ', मोहम्मद सिराज ने बताया ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज से लड़ाई और बयानबाजी का सच