IND vs AUS: 'ट्रेविस हेड ने बोला झूठ', मोहम्मद सिराज ने बताया ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज से लड़ाई और बयानबाजी का सच
एडिलेड टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड के बीच गहमागहमी हो गई थी। दोनों के बीच जुबानी जंग का वीडियो वायरल हो रहा है। दूसरे दिन के बाद ट्रेविस हेड ने इस लड़ाई को लेकर बयानबाजी की थी जिसे लेकर सिराज ने अपनी बात रखी है और कहा है कि हेड ने जो कुछ भी कहा है वो झूठ है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच गहमागहमी हो गई थी। दोनों के बीच जमकर कहासुनी हुई थी। दिन का खेल खत्म होने के बाद हेड ने बयानबाजी की थी और कहा था कि उन्होंने तो सिराज की तारीफ की थी और भारतीय बल्लेबाज ने ही पहले उनसे अपशब्द कहे थे। अब सिराज ने हेड को झूठा बताया है।
हेड ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 140 रन बनाए। सिराज ने एक बेहतरीन यॉर्कर के साथ हेड की पारी का अंत किया। इसके बाद उन्होंने सिराज से कुछ कहा जिसके जवाब में सिराज ने भी गुस्से में उन्हें कुछ कहा और बाहर जाने का इशारा किया। सिराज को देख लग रहा था कि वह हेड को गाली दे रहे हैं। फिर हेड को भी कुछ कहते हुए दिखाया गया।
यह भी पढ़ें- IND vs AUS: किंग कोहली का ऑस्ट्रेलिया में ढह गया किला? 12 साल बाद Virat के साथ हो गया ऐसा
सिराज ने बताई सच्चाई
मैच के बाद हेड ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि उन्होंने तो सिराज की तारीफ की थी और वेल बोल्ड कहा था। लेकिन सिराज ने कहा है कि हेड ने ऐसा कुछ नहीं कहा बल्कि कुछ और ही कहा था। सिराज ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा, "मैंने सेलिब्रेशन किया था और कुछ बोला नहीं था। लेकिन मैंने सुना उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जो कहा है वो झूठ कहा है। हेड ने कहा है कि उन्होंने मुझे वेल बोल्ड बोला था। ऐसा तो कहीं से दिख ही नहीं रहा है कि उन्होंने ऐसा बोला है। हम लोग हर किसी का सम्मान करते हैं। मैं हर किसी का सम्मान करता हूं क्योंकि क्रिकेट जैंटलमैंस गेम है। लेकिन उनका जो तरीका था वो गलत था और वो मुझे अच्छा नहीं लगा। इसलिए मैंने बोला।"
DSP Siraj breaks the silence on Travis Head incident.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 8, 2024
- Siraj confirms Head didn't say 'well bowled' to him.pic.twitter.com/Dc76WKKtci
Travis Head did lie about it when asked for the first time by Isha and Gilly. Hear this where He accepted his mistake.
— Aditya Saha (@Adityakrsaha) December 8, 2024
Yes, Siraj did nothing wrong. pic.twitter.com/uCTOHcr4uP https://t.co/yNlqrLtZxz
हेड ने दिया था ये बयान
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हेड ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि उन्होंने सिराज से मजाक में वेल बोल्ड कहा था और इसके बाद ही सिराज ने उनसे अप शब्द कहे जिसका उन्होंने जबाव दिया। हेड ने कहा, "मैंने मजाक में कहा था वेल बोल्ड। इसके बाद उन्होंने मेरी तरफ इशारा किया। इसके बाद मैंने अपनी प्रतिक्रिया दी। मैं इसे ज्यादा तवज्जो नहीं देना चाहता। मुझे लगता है कि मैंने जिस तरह से खेला था उसके बाद मैं बेहतर प्रतिक्रिया का हकदार था,लेकिन मुझे जो रिएक्शन मिला उससे मैं हैरान था। ये बात ज्यादा आगे चली गई, इससे मैं निराश हूं।"
A Battle Between :
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) December 7, 2024
DSP of India 🆚 Headache for India
Eventually, Travis Head winning the battle since WTC 2023, World Cup 2023 and Today against Siraj, Bumrah, Ashwin, Rana.
Till Date, Indian Bowlers have no clue against @travishead34 🤐#INDvAUSpic.twitter.com/9o2y5hIW7v
यह भी पढ़ें- IND vs AUS 2nd Test: ट्रेविस हेड ने ठोका शतक, ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा दूसरा दिन; भारत के लिए आसान नहीं होगी दूसरी जीत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।