IND vs AUS: किंग कोहली का ऑस्ट्रेलिया में ढह गया किला? 12 साल बाद Virat के साथ हो गया ऐसा
विराट कोहली ने अभी तक ऑस्ट्रेलियाई धरती पर कुल 15 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 1475 रन बनाए हैं। विराट के बल्ले से 7 शतक निकले हैं। इस दौरान उनका 169 रन उनका हाईएस्ट स्कोर रहा है। कोहली के साथ 15 टेस्ट मुकाबलों में सिर्फ दो बार ऐसा हुआ है। जब वह किसी मुकाबले में 20 से कम रन बना पाए हों।

स्पोट्स डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया में खेलना विराट कोहली को खूब पसंद है। वह ऑस्ट्रेलिया की धरती पर कुल 7 शतक जमाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में विराट कोहली का बल्ला अभी तक उनके रिकॉर्ड के अनुसार नहीं चला है। पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में विराट कोहली ने शतक जमाया था। इससे भारतीय फैंस को उम्मीद बंधी थी कि वह फॉर्म में लौट आए हैं। हालांकि, वह पिंक बॉल टेस्ट में पूरी तरह से फेल दिखे।
ऑस्ट्रेलिया में विराट कोहली का रिकॉर्ड अच्छा रहा है, लेकिन 12 साल बाद पहली बार हुआ है जब ऑस्ट्रेलिया में खेले गए किसी टेस्ट मैच में कोहली ने 20 से कम रन बना पाए हों। उन्होंने साल 2011 में ऑस्ट्रेलिया की धरती पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मुकाबला खेला था। तब वह टेस्ट मैच में सिर्फ 11 रन बना पाए थे। हालांकि, यह सीरीज जनवरी 2012 तक चली थी। एडिलेड में कोहली के बल्ले से शतक निकला था।
ढह गया विराट का किला?
एडिलेड पिंक बॉल टेस्ट मैच में विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। वह पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं। पहली पारी में उनके बल्ले से 7 रन और दूसरी पारी में 11 रन निकले। इसी के साथ मैच में कुल 18 रन बनाए। साल 2012 के बाद के ऑस्ट्रेलिया में विराट द्वारा बनाया गया यह सबसे कम स्कोर है। वहीं, एडिलेड में तीन शतक और एक अर्धशतक जमाने वाले विराट कोहली का किला ढह गया।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट का प्रदर्शन
विराट कोहली ने अभी तक ऑस्ट्रेलियाई धरती पर कुल 15 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 1475 रन बनाए हैं। विराट के बल्ले से 7 शतक निकले हैं। इस दौरान उनका 169 रन उनका हाईएस्ट स्कोर रहा है। कोहली के साथ 15 टेस्ट मुकाबलों में सिर्फ दो बार ऐसा हुआ है। जब वह किसी मुकाबले में 20 से कम रन बना पाए हों। इसमें मौजूदा पिंक बॉल टेस्ट मैच भी शामिल है।
पिंक बॉल टेस्ट मैच का हाल
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच दूसरे टेस्ट मैच की बात करें तो भारतीय टीम के कप्तान रोहित ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहली पारी में भारतीय टीम 180 रन पर सिमट गई। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड के शतक की बदौलत 337 रन बनाए और 157 रन की बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में भारतीय टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पांच विकेट के नुकसान पर 128 रन बना लिए हैं। भारत का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से फ्लाप रहा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।