Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS 2nd Test: ट्रेविस हेड ने ठोका शतक, ऑस्‍ट्रेलिया के नाम रहा दूसरा दिन; भारत के लिए आसान नहीं होगी दूसरी जीत

    Updated: Sat, 07 Dec 2024 07:44 PM (IST)

    भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्‍ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच एडिलेड ओवल में खेले जा रहे दूसरे टेस्‍ट के दूसरे दिन का खेल खत्‍म हो गया है। स्‍टंप तक भारत ने दूसरी पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 128 रन बना लिए हैं। भारतीय टीम अभी भी ऑस्‍ट्रेलिया से 29 रन पीछे है। पहले दिन स्‍टंप तक ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 1 विकेट के नुकसान पर 86 रन था।

    Hero Image
    पिंक बॉल टेस्‍ट में भारतीय टीम की हालत पतली। इमेज- ICC

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच एडिलेड ओवल में खेले जा रहे दूसरे टेस्‍ट के दूसरे दिन का खेल खत्‍म हो गया है। स्‍टंप तक भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 5 विकेट खोकर 128 रन बनाए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीम इंडिया अभी भी ऑस्‍ट्रेलिया से 29 रन पीछे है। पहले दिन स्‍टंप तक ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 1 विकेट के नुकसान पर 86 रन था। उस्‍मान ख्‍वाजा 13 के स्‍कोर पर आउट हो चुके थे।

    स्‍टीव स्मिथ का नहीं चला बल्‍ला

    • दूसरे दिन नाथन मैकस्वीनी (38) और मार्नस लाबुशेन (20) मैदान पर उतरे।
    • 37वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने मैकस्वीनी को ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया। उन्‍होंने 109 गेंदों पर 39 रन बनाए।
    • स्‍टीव स्मिथ कुछ खास नहीं कर पाए। 2 के स्‍कोर पर बुमराह ने उनका शिकार किया।
    • इसके बाद नीतीश रेड्डी ने मार्नस लाबुशेन का शिकार किया। लाबुशेन ने 126 गेंदों पर 64 रन बनाए।

    मार्श नॉट आउट होने के बाद भी लौट पवेलियन

    मिचेल मार्श के रूप में कंगारू टीम को 5वां झटका लगा। मार्श नॉट आउट होने के बाद भी पवेलियन की ओर चल दिए। ऐसे में अंपायर ने उंगली उठा दी। मार्श ने 9 रन बनाए। 282 के स्‍कोर पर सिराज ने एलेक्‍स कैरी का विकेट लिया। कैरी के बल्‍ले से 15 रन निकले।

    हेड ने खेली तूफानी पारी

    इसके बाद सिराज ने ट्रेविस हेड को बोल्‍ड किया। तूफानी अंदाज में बल्‍लेबाजी कर रहे हेड ने 141 गेंदों का सामना किया और 140 रन बनाए। कप्‍तान पैट कमिंस ने 12, मिचेल स्‍टार्क ने 18 रन बनाए। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह और मोहम्‍मद सिराज ने 4-4 विकेट अपने नाम किए। साथ ही नीतीश रेड्डी और अश्विन की झोली में एक विकेट आया।

    ये भी पढ़ें: DSP ये तूने क्‍या किया... जान जोखिम में डालकर भागे, पर नहीं लपक पाए ट्रेविस हेड का कैच

    भारत की शुरुआत रही खराब

    • दूसरी पारी में बल्‍लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम शुरुआत से ही लड़खड़ा गई।
    • चौथे ओवर में केएल राहुल 7 रन बनाकर कैच आउट हुए।
    • इसके बाद यशस्‍वी जायसवाल ने शुभमन गिल के साथ पारी को संभालने का प्रयास किया।
    • अच्‍छी लय में नजर आ रहे जायसवाल 9वें ओवर में एलेक्‍स कैरी को कैच थमा बैठे। उन्‍होंने 31 गेंदों पर 24 रन बनाए।
    • दूसरी पारी में भी विराट का बल्‍ला नहीं चला और उन्‍होंने 11 रन बनाए।
    • मिचेल स्‍टार्क ने गिल को बोल्‍ड किया। शुभमन गिल ने 30 गेंदों का सामना किया और 28 रन बनाए।
    • लंबे समय बाद 6 नंबर पर खेल रहे रोहित शर्मा ने 6 रन की पारी खेली।
    • ऋषभ पंत 28 रन और नीतीश रेड्डी 15 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।

    ये भी पढ़ें: IND vs AUS: आउट होकर टक से वापस आए Rohit Sharma, मिचेल स्‍टार्क की गलती ने हिटमैन को दिया नया जीवन