IND vs AUS: आउट होकर टक से वापस आए Rohit Sharma, मिचेल स्टार्क की गलती ने हिटमैन को दिया नया जीवन
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 का दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड में खेला जा रहा है। भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा 6 नंबर पर बल्लेबाजी करते उतरे। भारतीय कप्तान दूसरे टेस्ट की दोनों ही पारियों में फेल रहे। दूसरे दिन भारत की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आए रोहित शर्मा को एक जीवनदान भी मिला।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट एडिलेड में खेला जा रहा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा 6 नंबर पर बल्लेबाजी करते उतरे। भारतीय कप्तान दूसरे टेस्ट की दोनों ही पारियों में फेल रहे। दूसरे दिन भारत की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आए रोहित शर्मा को एक जीवनदान भी मिला।
मिचेल स्टार्क ने कर दी नो बॉल
भारत की पारी का 18वां ओवर मिचेल स्टार्क ने किया। ओवर की दूसरी गेंद पर उन्होंने शुभमन गिल को बोल्ड किया। तीसरी गेंद रोहित शर्मा के बल्ले पर लगकर हेलमेट से टकराई। यह नो बॉल थी। ऐसे में स्टार्क ने एक बार फिर इस गेंद को किया।
इस बार स्टार्क की गेंद सीधा रोहित शर्मा के पैड पर जाकर लगी। स्टार्क की जोरदार अपील पर अंपायर क्रिस गैफनी ने रोहित शर्मा को आउट दे दिया। ऐसे में कंगारू फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और वह झूमने लगे।
रोहित शर्मा ने दी चुनौती
रोहित शर्मा अंपायर के फैसले से खुश नहीं थे। ऐसे में उन्होंने DRS ले लिया। रिप्ले में साफ नजर आया कि गेंद विकेट से नहीं टकराती। इस दौरान यह भी नजर आया कि स्टार्क की गेंद पहले रोहित शर्मा के बैट में लगी थी। ऐसे में भारतीय कप्तान को नॉट आउट दिया गया।
हालांकि, हिटमैन इस जीवनदान का पूरा लाभ नहीं उठा पाए। दूसरी पारी में 1 चौके की बदौलत उन्होंने 15 गेंदों पर 6 रन ही बनाए। पैट कमिंस ने उन्हें बोल्ड किया। मुकाबले की पहली पारी में रोहित शर्मा 23 गेंदों पर 3 रन ही बना पाए थे। रोहित शर्मा सालों बाद टेस्ट में 6 नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे थे।
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: इससे अच्छा तो रोहित शर्मा ही ओपनिंग कर लेते, दूसरी पारी में भी फेल हुए KL Rahul; भारत का प्रयोग फेल
पैट कमिंस ने बढ़ रखी हैं मुश्किलें
टेस्ट में पैट कमिंस ने रोहित शर्मा की नाक में दम कर रखा है। कमिंस ने टेस्ट की 11 पारियों में रोहित शर्मा को 5 बार आउट किया है। इस दौरान रोहित शर्मा ने 184 गेंदों पर 120 रन भी बनाए हैं। तीसरे टेस्ट में रोहित शर्मा एक बार फिर ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।