IND vs AUS: इससे अच्छा तो रोहित शर्मा ही ओपनिंग कर लेते, दूसरी पारी में भी फेल हुए KL Rahul; भारत का प्रयोग फेल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टेस्ट एडिलेड में खेला जा रहा है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के इस मैच में भारतीय टीम की हालत पतली नजर आ रही है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 180 रन पर सिमट गई। दूसरी पारी में भारतीय टीम की शुुरआत खराब रही। सलामी जोड़ी एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रही।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम मैनेजमेंट ने एक प्रयोग किया। निजी कारण से पर्थ टेस्ट नहीं खेलने वाले रोहित शर्मा ने एडिलेड टेस्ट में वापसी की। सालों से ओपनिंग करते आ रहे रोहित शर्मा ने पहले टेस्ट की ओपनिंग जोड़ी से कोई छेड़छाड़ नहीं की।
पहले टेस्ट में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने ओपनिंग की थी। पहली पारी में तो यशस्वी और राहुल ने कुछ खास नहीं किया था। यशस्वी जायसवाल जहां खाता तक नहीं खोल पाए थे, वहीं केएल राहुल ने 74 गेंदों पर 26 रन बनाए थे।
यशस्वी ने जड़ा था शतक
पहले टेस्ट की दूसरी पारी में यशस्वी-राहुल की जोड़ी ने कमाल कर दिया था। दोनों के बीच पहले विकेट 201 रनों की साझेदारी हुई थी। यशस्वी जासवाल ने 297 गेंदों पर 161 रन बनाए थे। साथ ही केएल राहुल ने 176 गेंदों का सामना किया था और 77 रन की पारी खेली थी। ऐसे में रोहित शर्मा ने जब दूसरे टेस्ट में वापसी की तो इस सलामी जोड़ी से छेड़छाड़ नहीं की। उन्होंने अपने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव किया और लोअर मिडिल ऑर्डर में मैदान पर उतरे।
Innings Break!
Siraj gets the final wicket as Australia are all out for 337 runs.
Four wickets apiece for Jasprit Bumrah and Mohammed Siraj.
33 overs remaining in the day.
Scorecard - https://t.co/urQ2ZNmHlO… #AUSvIND pic.twitter.com/Xh05tmROCP
— BCCI (@BCCI) December 7, 2024
ये भी पढ़ें: IND vs AUS 2nd Test: बल्लेबाजी के मूड में नहीं थे Mitchell Marsh, नॉट आउट होने के बाद भी लौट गए पवेलियन
भारत का प्रयोग रहा फेल
दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम मैनेजमेंट का यह प्रयोग पूरी तरह फेल रहा। दूसरे टेस्ट की पहली पारी में यशस्वी जायसवाल ने कोई रन नहीं बनाया। दूसरी ओर केएल राहुल ने 64 गेंदों पर 37 रन बनाए। 2018 के बाद 6 नंबर पर बल्लेबाजी करने आए रोहित शर्मा 23 गेंदों पर सिर्फ 3 रन ही बना सके। ,
दूसरी पारी में भी यह प्रयोग फेल रहा। केएल राहुल 10 गेंदों पर 7 रन ही बना सके। पैट कमिंस ने उन्हें एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट कराया। वहीं अच्छी लय में नजर आ रहे यशस्वी जायसवाल 31 गेंदों पर 24 रन बनाकर आउट हुए। स्कॉट बोलैंड ने उन्हें एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।