Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DSP ये तूने क्‍या किया... जान जोखिम में डालकर भागे, पर नहीं लपक पाए ट्रेविस हेड का कैच

    Updated: Sat, 07 Dec 2024 02:17 PM (IST)

    भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्‍ट एडिलेड में खेला जा रहा है। आज मुकाबले का दूसरा दिन है। ऑस्‍ट्रेलिया की पहली पारी में ट्रेविस हेड ने शतक लगाया। हालांकि उन्‍हें इस दौरान कई जीवनदान मिले। 76 के स्‍कोर पर मोहम्‍मद सिराज ने हेड का कैच छोड़ा। हालांकि सिराज ने इस कैच को लपकने के लिए जी-जान लगा दी।

    Hero Image
    मोहम्‍मद सिराज पीछे की ओर भागे, पर नहीं लपक पाए कैच। इमेज- एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज ट्रेविस हेड भारतीय टीम के लिए सिर दर्द बनते जा रहे हैं। वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल हो या फिर वनडे विश्‍व कप 2023 का फाइनल, दोनों ही मौकों पर उन्‍होंने भारतीय टीम से जीत छीनी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे टेस्‍ट में भी हेड ने शतक ठोककर भारत की मुश्किलें बढ़ाईं। हेड ने वनडे स्‍टाइल में बल्‍लेबाजी करते हुए 99.29 की स्‍ट्राइक रेट से 141 गेंदों पर 140 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्‍होंने 17 चौके और 4 छक्‍के ठोके। मोहम्‍मद सिराज ने उन्‍हें बोल्‍ड किया। इसके बाद सिराज का जश्‍न देखने लायक था।

    76 के स्‍कोर पर मिला जीवनदान

    हालांकि, जब हेड 76 रन पर बल्‍लेबाजी कर रहे थे तो उन्‍हें जीवनदान मिला। भारत की ओर से 68वां ओवर अश्विन ने किया। ओवर की दूसरी गेंद पर हेड ने हवाई शॉट लगाया। सामने की बांउड्री लंबी होने के कारण गेंद को इतनी दूरी नहीं मिली, जितनी ट्रेविस हेड चाहते थे।

    सिराज गेंद के पीछे भागे और दोनों हाथ फैलाकर गेंद को लपने की भरपूर कोशिश की। गेंद उनके हाथ में ही थी, लेकिन वह कैच को पूरा नहीं कर पाए। इसके बाद हेड ने और तेजी से रन बनाए और शतक पूरा किया।

    डे नाइट टेस्‍ट में लगाया सबसे तेज शतक

    हेड अब डे-नाइट टेस्‍ट में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्‍लेबाज बन गए हैं। उन्‍होंने 111 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। इसके साथ ही उन्‍होंने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा है। इससे पहले 2022 में ट्रेविस हेड ने इंग्‍लैंड के खिलाफ 112 गेंदों पर शतक लगाया था। इतना ही नहीं उन्‍होंने 2022 में ही वेस्‍टइंडीज के खिलाफ डे-नाइट टेस्‍ट में 125 गेंदों पर सेंचुरी ठोकी थी। यह मैच भी एडिलेड में खेला गया था। हेड के अलावा इस लिस्‍ट में जो रूट और असद शफीक हैं।

    ये भी पढ़ें: IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह ने इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को बनाया खिलौना, आंकड़े डराने वाले हैं

    डे-नाइट टेस्ट में सबसे तेज शतक

    • 111 गेंद: ट्रेविस हेड बनाम भारत- एडिलेड, 2024
    • 112 गेंद: ट्रेविस हेड बनाम इंग्लैंड- होबार्ट, 2022
    • 125 गेंद: ट्रेविस हेड बनाम वेस्टइंडीज- एडिलेड, 2022
    • 139 गेंद: जे रूट बनाम वेस्टइंडीज- एजबेस्टन, 2017
    • 140 गेंद: असद शफीक बनाम ऑस्ट्रेलिया- ब्रिस्बेन, 2016

    ये भी पढ़ें: IND vs AUS 2nd Test: बल्‍लेबाजी के मूड में नहीं थे Mitchell Marsh, नॉट आउट होने के बाद भी लौट गए पवेलियन