Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS 2nd Test: बल्‍लेबाजी के मूड में नहीं थे Mitchell Marsh, नॉट आउट होने के बाद भी लौट गए पवेलियन

    Updated: Sat, 07 Dec 2024 01:19 PM (IST)

    भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे टेस्‍ट का आज दूसरा दिन है। मेहमान टीम अभी पहली पारी में बल्‍लेबाजी कर रही है। दूसरे दिन के दूसरे सेशन में ऑस्‍ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही। सेशन की शुरुआत में ही रविचंद्रन अश्विन ने मिचेल मार्श को ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया। हालांकि मार्श नॉट आउट थे लेकिन फिर भी वह पवेलियन लौट गए।

    Hero Image
    बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे मार्श। इमेज- एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे टेस्‍ट का आज दूसरा दिन है। कंगारू टीम पहली पारी में बल्‍लेबाजी कर रही है। दूसरे सेशन में ऑस्‍ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही।

    सेशन की शुरुआत में ही रविचंद्रन अश्विन ने मिचेल मार्श को ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया। हालांकि, मार्श नॉट आउट थे, लेकिन फिर भी वह पवेलियन लौट गए। ऐसे में उनके विकेट की लगातार चर्चा हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अश्निन ने नहीं दिखाई रुचि

    64वें ओवर की चौथी गेंद अश्विन ने बाहर की ओर की। इस गेंद का पर्याप्‍त उछाल मिली। मार्श ने इसे डिफेंड करने का प्रयास किया, लेकिन वह चूक गए। मार्श को लगा कि गेंद ने बल्‍ले का किनारा लिया है। विकेटकीपर पंत ने विकेट के पीछे कैच लेने के बाद देर से अपील की। दूसरी ओर अश्विन ने अपील करने में ज्‍यादा रुचि नहीं दिखाई।

    पवेलियन के लिए चल दिए मार्श

    हालांकि, मार्श पवेलियन के लिए चलते नजर आए। इसके बाद भी अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ ने उंगली उठा दी। खास बात यह है कि स्निको पर कोई हलचल नहीं हुई। रिप्‍ले में साफ नजर आया क गेंद बल्‍ले पर लगी ही नहीं थे। दोनों के बीच दूरी थी। मार्श का बल्‍ला उनके पैड से टराया था। हालांकि, मार्श की गलती के चलते भारतीय टीम को 5वीं सफलता मिल गई। मार्श ने 26 गेंदों का सामना किया और 9 रन बनाए। इस दौरान उन्‍होंने 1 चौका भी लगाया।

    ये भी पढ़ें: IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह ने इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को बनाया खिलौना, आंकड़े डराने वाले हैं

    180 रन पर सिमटी भारतीय टीम

    • मुकाबले की बात करें तो भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला लिया।
    • पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम पहली पारी में 180 रन पर सिमट गई।
    • नीतीश रेड्डी ने सबसे ज्‍यादा 42 रन बनाए।
    • उनके अलावा केएल राहुल ने 37 और शुभमन गिल ने 31 रन की पारी खेली।
    • मिचेल मार्श के खाते में 6 विकेट आए।
    • उनके अलावा कप्‍तान पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड के खाते में 2-2 विकेट आए।

    ये भी पढ़ें: IND vs AUS: विराट कोहली बीच मैच में अंपायर से लड़ने पहुंचे, अश्विन ने भी दिया साथ, एक फैसले ने खड़ा कर दिया विवाद