IND vs AUS: विराट कोहली बीच मैच में अंपायर से लड़ने पहुंचे, अश्विन ने भी दिया साथ, एक फैसले ने खड़ा कर दिया विवाद
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली एडिलेड टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान अंपायर से बहस करते हुए दिखाई दिए। मामला था मिचेल मार्श के खिलाफ लिए गए रिव्यू का। मैदानी अंपायर ने मार्श को नॉट आउट दिया था। लेकिन भारत ने रिव्यू लिया जिसमें तीसरे अंपायर ने मैदानी अंपायर का फैसला बरकरार रखा। इसके बाद विराट कोहली अंपायर के पास पहुंच गए।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में एक बार फिर अंपायर के फैसले पर विवाद होता दिखा। ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान टीम इंडिया ने एक रिव्यू लिया जो असफल रहा, लेकिन ये भारत को रास नहीं आया और विराट कोहली मैदानी अंपायर के पास गुस्से में बात करने पहुंच गए। मामला है मिचेल मार्श के विकेट का।
58वां ओवर फेंक रहे भारत के रविचंद्रन अश्विन पर मिचेल मार्श हावी होने की कोशिश कर रहे थे। वह आगे निकलकर खेल रहे थे। इसी बीच एक गेंद उनके पैड पर लगी जिस पर टीम इंडिया ने अपील की। मैदानी अंपायर ने इसे नकार दिया। भारत ने रिव्यू लिया जो असफल रहा। इस पर फिर विवाद हो गया।
यह भी पढ़ें- IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह ने इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को बनाया खिलौना, आंकड़े डराने वाले हैं
विराट कोहली हुए गुस्सा
मार्श ने गेंद को आगे निकल कर डिफेंस किया। रिप्ले में जब देखा गया तो पता चला कि गेंद पैड और बैट दोनों पर लगी है, लेकिन ये साफ नहीं हो रहा था कि गेंद पहले कहां लगी है। तीसरे अंपायर ने भी माना कि इस बात के कोई पुख्ता सबूत नहीं है गेंद पहले बैट पर लगी या पैड पर इसलिए मैदानी अंपायर का फैसला बरकरार रहेगा। ये फैसला भारत को पसंद नहीं आया। विराट कोहली तुरंत मैदानी अंपायर से बात करने गए और कहने लगे कि स्निको मीटर से पता चल रहा है कि गेंद पहले पैड पर लगी है। मैदानी अंपायर ने इस पर अपनी असमर्थता व्यक्त की। कोहली और अश्विन इससे काफी नाखुश दिखे।
Bat or pad first? Hard to say - sticking with the umpire's call #AUSvIND pic.twitter.com/UqsoPvEruJ
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 7, 2024
Third umpire couldn't recognise whether it's bat or pad first and declared batter as not out
— HXF (@huzaiff_01) December 7, 2024
Virat to Umpire : KL's was the same in Perth, two spikes bat and pad. pic.twitter.com/LMid1Wr1Iy
अंपायरिंग पर उठे सवाल
ये पहली बार नहीं है जब टीम इंडिया ने अंपायरिंग को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है। पहले टेस्ट मैच में केएल राहुल को लेकर भी विवाद हुआ था। राहुल को आउट दिया गया था, लेकिन रिव्यू में कुछ और ही निकला था। 23वें ओवर में एक विवाद खड़ा हो गया। ओवर की दूसरी गेंद स्टार्क ने आगे फेंकी जिसे राहुल ने डिफेंस करना चाहा। गेंद उनके बल्ले के पास से विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों में गई। पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपील की, लेकिन अंपायर ने आउट नहीं दिया। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने रिव्यू लिया। रिव्यू में जब रिप्ले दिखाया तो बैक कैमरा एंगल से बैट और बॉल के बीच गैप साफ दिख रहा था, लेकिन फिर भी स्निको मीटर में हरकत दिखाई गई।
फ्रंट कैमरा से देखा तो पता चला कि बैट और पैड टकराए हैं। स्निको मीटर में आवाज सिर्फ एक की ही आई। फ्रंट कैमरा से साफ था कि बैट और पैड टकराए हैं। बैक कैमरा से दिखा की गेंद और बैट दूर हैं। फिर भी मान लिया जाए कि दोनों टकराए हैं तो फिर स्निको में दो बार हरकत होनी थी जो हुई नहीं। फिर भी अंपायर ने राहुल को आउट दे दिया। इसी को लेकर विवाद छिड़ गया था। इसके बाद अब इस मैच में भी अंपायरिंग पर सवाल उठ रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।