IND vs AUS: ट्रेविस हेड और मोहम्मद सिराज फिर आमने-सामने, कैमरे पर कैद हुई दोनों की हरकत, जानिए किसने क्या कहा
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड टेस्ट मैच में उस समय बवाल मच गया था जब मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच कहासुनी हो गई थी। मैच के दूसरे दिन ये विवाद हुआ था। दिन का खेल खत्म होन के बाद हेड ने बयानबाजी की थी और सिराज ने तीसरे दिन यानी रविवार को इसका जवाब दिया था। अब एक बार फिर ये दोनों मैदान पर आमने-सामने हुए हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज ट्रेविस हेड के बीच हुई लड़ाई ने इस समय क्रिकेट जगत में छाई हुई है। सिराज ने एडिलेड में दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को हेड को बोल्ड किया था और इसके बाद दोनों के बीच जुबानी जंग हुई थी। अब इसमें नया मोड आया है। मैच के तीसरे दिन रविवार को सिराज जब बल्लेबाज करने तो हेड ने उनसे आराम से बात की और कहा कि सिराज से उनकी कोई निजी दुश्मनी नहीं है।
हेड ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि आउट होने के बाद उन्होंने सिराज से वेल बोल्ड कहा था इसके बाद सिराज ने ही उनसे अपशब्द कहे और बाहर जाने का इशारा किया। हालांकि, सिराज ने आज सुबह ही स्टार स्पोर्ट्स से कहा है कि हेड ने झूठ बोला है और लड़ाई उन्होंने शुरू की थी। अब हेड और सिराज के बीच हुई ताजा बातचीत के बाद ये मामला ठंडा पड़ता दिख रहा है।
यह भी पढ़ें- IND vs AUS: 'ट्रेविस हेड ने बोला झूठ', मोहम्मद सिराज ने बताया ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज से लड़ाई और बयानबाजी का सच
हेड और सिराज की बात
मैच के तीसरे दिन जब नीतीश रेड्डी के आउट होने के बाद मोहम्मद सिराज बल्लेबाजी करने आए तो शॉर्ट लेग पर हेड खड़े थे। सिराज और उनके बीच बात हुई और माइक में हेड के कुछ शब्द कैद हो गए। हेड को कहते सुना जा सकता है, नथिंग पर्सनल मेट' यानी कोई निजी दुश्मनी नहीं है।
इसके बाद सिराज अपनी बल्लेबाजी करने लगे। इसमें एक इत्तेफाक ये रहा कि सिराज का कैच भी हेड ने लपका और इसी के साथ भारतीय पारी का अंत हो गया। टीम इंडिया ने 175 रनों पर ढेर हो गई और ऑस्ट्रेलिया को 17 रनों का टारगेट ही दिया। इस टारगेट को ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से हासिल कर लिया। हेड ने पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए 140 रन बनाए थे। उन्होंने 141 गेंदों का सामना करते हुए 17 चौके और चार छक्के मारे।
MOHAMMAD SIRAJ 🤝 TRAVIS HEAD...!!!!
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) December 8, 2024
- This is Great to see both Mohammad Siraj & Head clarifying all things. ❤️pic.twitter.com/iyInQwcQpC
हेड और सिराज ने क्या-क्या कहा
दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद हेड ने सिराज से हुई लड़ाई को लेकर कहा था कि उन्होंने सिराज की तारीफ ही की थी। हेड ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, "मैंने मजाक में वेल बोल्ड कहा था। इसके बाद उन्होंने मेरी तरफ गुस्से से बाहर जाने का इशारा किया। इसके बाद मैंने अपनी प्रतिक्रिया दी। मैं इसे ज्यादा तवज्जो नहीं देना चाहता। मुझे लगता है कि मैंने जिस तरह से खेला था उसके बाद मैं बेहतर प्रतिक्रिया का हकदार था,लेकिन मुझे जो रिएक्शन मिला उससे मैं हैरान था। ये बात ज्यादा आगे चली गई, इससे मैं निराश हूं।"
सिराज ने हेड के इस बयान को झूट बताया। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर हरभजन सिंह से बात करते हुए कहा, "मैंने सेलिब्रेशन किया था और कुछ बोला नहीं था। लेकिन मैंने सुना उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जो कहा है वो झूठ कहा है। हेड ने कहा है कि उन्होंने मुझे वेल बोल्ड बोला था। ऐसा तो कहीं से दिख ही नहीं रहा है कि उन्होंने ऐसा बोला है। हम लोग हर किसी का सम्मान करते हैं। मैं हर किसी का सम्मान करता हूं क्योंकि क्रिकेट जैंटलमैंस गेम है। लेकिन उनका जो तरीका था वो गलत था और वो मुझे अच्छा नहीं लगा। इसलिए मैंने बोला।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।