Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IML T20: राहुल शर्मा की हैट्रिक, इंडिया मास्टर्स ने जीता तीसरा मुकाबला, साउथ अफ्रीका मास्टर्स को बुरी तरह रौंदा

    International Masters League T20 2025 इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 2025 में इंडिया मास्टर्स ने साउथ अफ्रीका मास्टर्स को 8 विकेट से हराया। राहुल शर्मा ने मुकाबले में हैट्रिक ली। युवराज सिंह हैट्रिक से चूक गए हालांकि उन्‍होंने 3 विकेट चटकाए। इसके बाद अंबाती रायडू की तूफानी बल्‍लेबाजी की और नाबाद 41 रन बनाए। टूर्नामेंट में यह भातरीय टीम की लगातार तीसरी जीत है।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Sat, 01 Mar 2025 11:00 PM (IST)
    Hero Image
    भारतीय टीम ने 8 विकेट से जीता मैच। इमेज- IML एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। राहुल शर्मा की हैट्रिक और युवराज सिंह की गेंदबाजी के बाद अंबाती रायडू की तूफानी बल्‍लेबाज के चलते इंडिया मास्टर्स ने साउथ अफ्रीका मास्टर्स को 8 विकेट से हराया। इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 2025 में यह भारतीय टीम की तीसरी जीत है। वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में खेले गए इस मैच में इंडिया मास्टर्स के कप्‍तान सचिन तेंदुलकर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका मास्टर्स टीम 13.5 ओवर ही खेल सकी और 85 रन पर सिमट गई। टीम की शुरुआत शानदार रही और हाशिम अमला ने हेनरी डेविड्स के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 35 रन जोड़े। इसके बाद राहुल शर्मा ने हैट्रिक ली। 5वें ओवर की पहली गेंद पर राहुल शर्मा ने अमला को बोल्‍ड किया। अगली गेंद पर उन्‍होंने कप्‍तान जैक कैलिस और तीसरी गेंद पर जैक्स कैलिस को LBW आउट किया।

    इस हैट्रिक के बाद तो विकेट की झड़ी लग गई। फरहान बेहार्डियन ने 9 रन, सलामी बल्‍लेबाज हेनरी डेविड्स ने 38 रन बनाए। युवराज सिंह भी हैट्रिक से चूक गए। 11वें ओवर की चौथी गेंद पर उन्‍होंने वर्नोन फिलेंडर को बोल्‍ड किया। वर्नोन फिलेंडर का खाता नहीं खुला। अगली ही गेंद पर युवी ने गार्नेट क्रुगर को LBW आउट किया।

    विकेटकीपर डेन विलास ने 21 रन बनाए। उन्‍हें भी युवराज सिंह ने बोल्‍ड किया। मखाया नतिनि ने 1 और थांडी तशबालाला ने 2 रन बनाए। राहुल शर्मा और युवराज सिंह के खाते में 3-3 विकेट आए। साथ ही पवन नेगी और स्टुअर्ट बिन्नी ने 2-2 शिकार किए।

    ये भी पढ़ें: IML 2025: पठान बंधुओं ने दिखाया दम, पुराने तेवर में नजर आए युवी-बिन्‍नी; सचिन की टीम ने श्रीलंका को सांस थाम देने वाले मैच में रौंदा

    भारत ने 11 ओवर में 2 विकेट खोकर टारगेट चेज कर लिया। थांडी तशबालाला ने कप्‍तान सचिन तेंदुलकर को कॉट एंड बोल्‍ड आउट किया। सचिन ने 8 गेंदों पर 6 रन बनाए। इरफान पठान ने 12 गेंदों पर 13 रन की पारी खेली। अंबाती रायुडू 34 गेंदों पर 41 रन बनाकर नाबाद रहे। पवन नेगी ने 12 गेंदों पर 21 रन की पारी खेली।

    ये भी पढ़ें: OMG! 43 की उम्र में Yuvraj Singh की फुर्ती तो देखिए जनाब, हवा में उछले और लपक लिया गजब कैच; सचिन ने भी दी शाबाशी- VIDEO