Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OMG! 43 की उम्र में Yuvraj Singh की फुर्ती तो देखिए जनाब, हवा में उछले और लपक लिया गजब कैच; सचिन ने भी दी शाबाशी- VIDEO

    Yuvraj Singh Catch Video IML 2025 भारत के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने 22 फरवरी 2025 को इंटरनेशनल मास्टर्स लीग T20 2025 के ओपनिंग मैच में एक शानदार कैच लपका। श्रीलंका मास्टर्स की पारी के आठवें ओवर में लाहिरू थिरिमाने ने इरफान पठान की गेंद पर लॉन्ग-ऑन क्षेत्र में शॉट खेला। इस दौरान बाउंड्री लाइन पर तैनात युवराज ने हवा में छलांग लगाते हुए ये कैच लपक लिया।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Sun, 23 Feb 2025 06:01 PM (IST)
    Hero Image
    Yuvraj Singh ने हवा में लगाई छलांग और लाहिरू का कैच लपक लिया

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Yuvraj Singh Catch Video IML 2025: भारत के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने 22 फरवरी 2025 को इंटरनेशनल मास्टर्स लीग T20 2025 के ओपनिंग मैच में एक शानदार कैच लपका। श्रीलंका मास्टर्स की पारी के आठवें ओवर में लाहिरू थिरिमाने ने इरफान पठान की गेंद पर लॉन्ग-ऑन क्षेत्र में शॉट खेला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान बाउंड्री लाइन पर तैनात युवराज ने हवा में छलांग लगाते हुए ये कैच लपक लिया। उनके इस कैच की हर जगह तारीफ की जा रही है और इसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है।

    Yuvraj Singh ने हवा में लगाई छलांग और लाहिरू का कैच लपक लिया

    दरअसल, श्रीलंका मास्टर्स के खिलाफ युवराज सिंह (Yuvraj Singh Catch Video) ने पारी के आठवें ओवर में जब इरफान पठान गेंदबाजी कर रहे थे और लाहिरू थिरिमाने बल्लेबाजी कर रहे थे, तब एक कमाल का कैच लिया। थिरिमाने ने लॉन्ग-ऑन बाउंड्री के ऊपर शॉट का प्रयास किया।

    लेकिन बैट पर गेंद इतनी जोर से नहीं लग सकी और वह गेंद बाउंड्री के पास गिरती दिखी, लेकिन वहां तैनात युवराज ने सही समय पर दौड़ लगाई और दोनों हाथों से कमाल का कैच लपक लिया। यह कैच मुश्किल इसलिए था, क्योंकि युवराज को ध्यान रखना था कि वह बाउंड्री पार न करें।

    43 साल की उम्र में युवराज की फुर्ती देख हर कोई हैरान रह गया। उनके कैच के बाद इरफान, सचिन तेंदुलकर, स्टुअर्ट बिन्नी और बाकी खिलाड़ी उनके पास जश्न मनाने पहुंचे। स्टेडियम में बैठे फैंस की तालियों से पूरा स्टेडियम गूंज उठा।

    इस दौरान स्टैंड्स पर बैठी सचिन तेंदुलकर की बेटी  सारा तेंदुलकर भी युवराज के शानदार कैच से बहुत प्रभावित हुईं। उन्हें वीडियो में देखा गया, जब युवराज ने कैच लपका तो वह तालियां बजाती हुईं नजर आई। उनके अलावा इरफान की पत्नी भी वहां मौजूद थीं, जो भी इस विकेट लेने पर खुश नजर आईं।

    यह भी पढ़ें: IML 2025: पठान बंधुओं ने दिखाया दम, पुराने तेवर में नजर आए युवी-बिन्‍नी; सचिन की टीम ने श्रीलंका को सांस थाम देने वाले मैच में रौंदा

    अगर बात करें मैच की तो इंडिया मास्टर्स ने डीवाई पाटिल स्टेडियम में IML 2025 में अपने अभियान की शानदार शुरुआत करते हुए हाई-स्कोरिंग थ्रिलर में श्रीलंका मास्टर्स को चार रन से हराया।