IML 2025: पठान बंधुओं ने दिखाया दम, पुराने तेवर में नजर आए युवी-बिन्नी; सचिन की टीम ने श्रीलंका को सांस थाम देने वाले मैच में रौंदा
अंतरराष्ट्रीय मास्टर्स लीग की मुंबई के डीवाय पाटिल स्टेडियम पर धमाकेदार शुरुआत हुई। टूर्नामेंट के उद्घाटन मुकाबले में सचिन तेंदुलकर के नेतृत्व वाली इंडिया मास्टर्स ने श्रीलंका मास्टर्स को 4 रन के करीबी अंतर से मात दी। इंडिया मास्टर्स की तरफ से स्टुअर्ट बिन्नी यूसुफ पठान और इरफान पठान ने शानदार प्रदर्शन किया। युवराज सिंह भी पुरानी लय में नजर आए।
स्पोर्ट्स डेस्क, नवी मुंबई। विंटेज स्ट्रोक, जोशीले स्पेल और अविस्मरणीय क्षण वापस आ गए हैं, क्योंकि क्रिकेट के महारथियों ने प्रतिद्वंद्विता को फिर से जीया और अंतरराष्ट्रीय मास्टर्स लीग 2025 (आईएमएल) के उद्घाटन संस्करण में इतिहास को फिर से लिखा, जिसमें इंडिया मास्टर्स ने शनिवार को यहां डीवाय पाटिल स्टेडियम में अपने अभियान की शानदार शुरुआत करते हुए हाई-स्कोरिंग थ्रिलर में श्रीलंका मास्टर्स को 4 रन से मात दी।
इस मुकाबले में रोमांच की कोई कमी नहीं थी, क्योंकि दोनों पक्षों के दिग्गज खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। इससे दर्शकों को आईएमएल के उद्घाटन सीजन में होने वाले हाई-ऑक्टेन क्रिकेट मैचों की एक झलक देखने को मिली।
भारत को पहले बल्लेबाजी का मिला न्योता
इससे पहले, मैच की शुरुआत बल्लेबाजी के उस्ताद माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर को विपक्षी टीम के दिग्गज कप्तान कुमार संगकारा द्वारा बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित करने से हुई। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (10) ने दो चौके लगाकर भारत को शानदार शुरुआत दिलाई।
इसके बाद स्टुअर्ट बिन्नी (68) और यूसुफ पठान (56*) ने शानदार अर्धशतक जड़े और साथ ही गुरकीरत सिंह मान (44) और युवराज सिंह (31*) ने शानदार पारी खेलकर मेजबान टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाया।
अंबाती रायडू (5) के साथ पारी की शुरुआत करते हुए, सचिन ने खचाखच भरे दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट के बीच मैदान में कदम रखा, और आउट होने से पहले इसुरु उदाना के पहले ओवर में दो चौके लगाकर दर्शकों का मनोरंजन किया।
यह भी पढ़ें: Sachin Tendulkar की मैदान पर वापसी, संभालेंगे भारतीय टीम की कमान; युवराज-रैना और पठान ब्रदर्स भी खेलते नजर आएंगे
बिन्नी ने जमाया माहौल
इसके बाद, स्टुअर्ट बिन्नी और गुरकीरत सिंह मान ने श्रीलंका के गेंदबाजों को जमकर परेशान करते हुए तीसरे विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी करके मैच की लय स्थापित की। बिन्नी ने 31 गेंदों पर 7 गगनचुम्बी छक्कों और 3 चौके की मदद से 68 रन बनाए, जबकि मान छह रन से अपना अर्धशतक चूक गए।
मान ने 32 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 44 रन बनाए और टीम 12वें ओवर तक 113 रन तक पहुंच गई। उनके आउट होने के बाद, युवराज सिंह ने बिन्नी का साथ दिया और 33 रन जोड़े।
लय में दिखे युवी
युवराज अपनी पुरानी बल्लेबाजी शैली से खेले। उन्होंने 22 गेंदों पर नाबाद 31 रन बनाये। उनके नाम दो छक्के और चौके रहे। इसके बाद, नए खिलाड़ी यूसुफ पठान ने अपनी शानदार पावर-हिटिंग से अपने इस साथी को पछाड़ दिया। उनके शॉट्स की रेंज को देखते हुए, ऐसा कभी नहीं लगा कि यूसुफ ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।
📹 Yuvraj Singh's 💥 bat hits the ball out of the ground‼️
Catch all the action LIVE, only on @JioHotstar, @Colors_Cineplex & @CCSuperhits 📲 📺#IMLT20 #TheBaapsOfCricket #IMLonJioHotstar #IMLonCineplex pic.twitter.com/kzDlZ1WHWL
— INTERNATIONAL MASTERS LEAGUE (@imlt20official) February 22, 2025
बड़ौदा के इस दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 22 गेंदों पर नाबाद 56 रन बनाते हुए टीम को मजबूत किया। उन्होंने अपनी पारी में छह शानदार छक्के और तीन चौके लगाए। श्रीलंका मास्टर्स के लिए, सुरंगा लकमल ने दो विकेट चटकाए। उनके अलावा कोई भी गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों के कहर से बच नहीं पाया।
संगकारा ने खेली कप्तानी पारी
जवाब में, कप्तान संगकारा ने 30 गेंदों में 51 रनों की शानदार और दमदार पारी खेलकर श्रीलंका मास्टर्स की अगुआई की और सबसे महत्वपूर्ण बात यह रही कि उन्होंने लाहिरू थिरिमाने के साथ दूसरे विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी करके जीत के लिए मंच तैयार किया।
लाहिरू ने 17 गेंदों में 24 रन बनाए। हालांकि, इरफान पठान के आने से कुछ ही ओवरों में खेल का रुख बदल गया, क्योंकि बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने तीन विकेट चटकाए, जिसमें संगकारा और चतुरंगा डी सिल्वा के लगातार दो विकेट शामिल थे।
भारत की करीबी जीत
असफलताओं के बावजूद, असेला गुनारत्ने (25 गेंदों में 37 रन) और जीवन मेंडिस (17 गेंदों में 42 रन) ने छठे विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी करके मेहमान टीम को जीत की ओर बनाए रखा लेकिन धवल कुलकर्णी ने इस साझेदारी को तोड़कर भारतीय डगआउट को कुछ राहत दी।
इसुरु उदाना की 7 गेंदों में 23 रन की पारी (जिसमें पहली गेंद पर छक्का भी शामिल था) ने मेहमान टीम के पक्ष में रुख मोड़ दिया, लेकिन विनय कुमार की धीमी गेंद ने दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान ला दी।
मैच की तीव्रता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि श्रीलंका को अंतिम छह गेंदों पर 9 रन की जरूरत थी, लेकिन अभिमन्यु मिथुन ने धैर्य बनाए रखते हुए पांच रन देकर दो विकेट चटकाए और भारत की जीत की कहानी लिखी।
संक्षिप्त स्कोर:
इंडिया मास्टर्स 222/4 (स्टुअर्ट बिन्नी 68, युसूफ पठान 56 नाबाद, गुरकीरत सिंह मान 44, युवराज सिंह 31 नाबाद; सुरंगा लकमल 2/34)
श्रीलंका मास्टर्स 218/9 (कुमार संगकारा 51, जीवन मेंडिस 42, असेला गुणारत्ने 37; इरफान पठान 3/39, धवल कुलकर्णी 2/34, अभिमन्यु मिथुन 2/41)
इंडिया मास्टर्स ने श्रीलंका मास्टर्स को 4 रन से हराया
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।