Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sachin Tendulkar की मैदान पर वापसी, संभालेंगे भारतीय टीम की कमान; युवराज-रैना और पठान ब्रदर्स भी खेलते नजर आएंगे

    Updated: Fri, 14 Feb 2025 07:00 PM (IST)

    चैंपियन बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर पहली इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में भारत के कप्तान होंगे! विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा श्रीलंका की कप्तानी करेंगे। टूर्नामेंट 22 फरवरी से 16 मार्च के बीच मुंबई वडोदरा और रायपुर में खेला जाएगा। भारतीय मास्टर्स टीम की घोषणा शुक्रवार को की गई जिसमें विश्व कप विजेता युवराज सिंह सुरेश रैना इरफान पठान और अंबाती रायुडू जैसे खिलाड़ी हैं।

    Hero Image
    सचिन तेंदुलकर करेंगे भारत की कप्‍तानी। इमेज- सोशल मीडिया

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियन बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर पहली इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में भारत के कप्तान होंगे! विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा श्रीलंका की कप्तानी करेंगे। टूर्नामेंट 22 फरवरी से 16 मार्च के बीच मुंबई, वडोदरा और रायपुर में खेला जाएगा। भारतीय मास्टर्स टीम की घोषणा शुक्रवार को की गई जिसमें विश्व कप विजेता युवराज सिंह, सुरेश रैना, इरफान पठान और अंबाती रायुडू जैसे खिलाड़ी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इरफान ने कही ये बात

    इरफान ने कहा, 'लीग के पहले सत्र में इंडिया मास्टर्स टीम का हिस्सा बनकर रोमांचित हूं। सचिन तेंदुलकर और अन्य साथियों के साथ अतीत में इतने खुशनुमा और अनमोल पल साझा किए हैं कि बहुत अच्छा लग रहा है।'श्रीलंका मास्टर्स टीम में पूर्व आक्रामक बल्लेबाज रोमेश कालूवितरणा, तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल और सलामी बल्लेबाज उपुल थरंगा हैं। भारत और श्रीलंका के अलावा इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज भी इसमें भाग लेंगे।

    यूसुफ पठान ने कहा, "इरफान और मैं उस भारतीय टीम के सदस्य थे जिसने 2007 में पहला टी20 विश्व कप जीता था। उस टूर्नामेंट की यादें आने वाले दिनों और हफ्तों में फिर से ताजा हो जाएंगी, क्योंकि हम इंटरनेशनल मास्टर्स लीग के उद्घाटन सत्र में इंडिया मास्टर्स के लिए मैदान में उतरेंगे। जैसा कि 2007 में हुआ था, हम मैदान पर अपना सब कुछ देंगे और टूर्नामेंट जीतने के लिए जो कुछ भी कर सकते हैं वह करेंगे।"

    श्रीलंका मास्टर्स टीम

    कुमार संगाकारा (कप्तान), रोमेश कालुविथराना, अशान प्रियंजन, उपुल थरंगा, नुवान प्रदीप, लाहिरू थिरिमाने, चिंताका जयसिंघे, सीकुगे प्रसन्ना, जीवन मेंडिस, इसुरु उदाना, धम्मिका प्रसाद, सुरंगा लकमल, दिलरुवान परेरा, असेला गुणरत्ने, चतुरंगा डी सिल्वा।

    इंडियन मास्‍टर टीम

    सचिन तेंदुलकर (कप्तान), युवराज सिंह, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, युसूफ पठान, इरफान पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, धवल कुलकर्णी, विनय कुमार, शाहबाज नदीम, राहुल शर्मा, नमन ओझा, पवन नेगी, गुरकीरत सिंह मान, अभिमन्यु मिथुन।

    ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025 Prize Money: चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम हो जाएगी मालामाल, प्राइज मनी में भारी इजाफे का एलान