INDA vs AUSA Day 3: भारतीय बल्लेबाजों ने काटा गदर, Dhruv Jurel ने ठोका शतक तो श्रेयस अय्यर रहे फ्लॉप
भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच पहला अनऑफिशियल टेस्ट मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले के तीसरे दिन का खेल अब समाप्त हो गया है। यह दिन पूरी तरह से भारतीय बल्लेबाजों के नाम रहा। कप्तान श्रेयस अय्यर को छोड़ दें तो उन्होंने सभी बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया। तीसरे दिन स्टंप तक भारत का स्कोर 403/4 है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच पहला अनऑफिशियल टेस्ट मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले के तीसरे दिन का खेल अब समाप्त हो गया है। यह दिन पूरी तरह से भारतीय बल्लेबाजों के नाम रहा।
कप्तान श्रेयस अय्यर को छोड़ दें तो उन्होंने सभी बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया। तीसरे दिन स्टंप तक भारत का स्कोर 403/4 है। इंडिया ए टीम अभी 129 रन पीछे है। देवदत्त पडिक्कल और ध्रुव जुरेल नाबाद हैं।
देरी से शुरू हुआ मुकाबला
दूसरे दिन स्टंप तक भारत ए का स्कोर 116/1 था। अभिमन्यू ईश्वरन 44 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके थे। वहीं नारायण जगदीशन 50* और साई सुदर्शन 20* रन बनाकर नाबाद थे। बारिश के चलते तीसरे दिन मुकाबला देरी से शुरू हुआ। तीसरे दिन भारत को जगदीशन के रूप में पहला झटका लगा। वह आज ज्यादा योगदान नहीं दे पाए और 113 गेंदों पर 64 रन बनाकर कैच आउट हुए। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 1 सिक्स भी लगाया।
Stumps Day 3: India A - 403/4 in 102.6 overs (Dhruv Chand Jurel 113 off 132, Devdutt Padikkal 86 off 178) #IndAvAUS #IndiaASeries
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) September 18, 2025
श्रेयस अय्यर का नहीं चला बल्ला
तीसरे दिन साई सुदर्शन ने अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 124 गेंदों का सामना किया और 10 चौकों की बदौलत 73 रन बनाए। कूपर कोनोली ने उन्हें LBW आउट किया। 5 नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान श्रेयस अय्यर का पहली पारी में बल्ला नहीं चला। भारतीय कप्तान ने 13 गेंदों में 1 चौके की मदद से 8 रन बनाए। कोरी रोचिकियोली ने अय्यर को LBW आउट किया।
ड्रॉ की ओर बढ़ रहा मुकाबला
इसके बाद दिन का खेल खत्म होने तक देवदत्त पडिक्कल और ध्रुव जुरेल क्रीज पर डटे रहे और दोनों ने कोई भी विकेट नहीं गिरने दिया। दोनों के बीच 181 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है। विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल 132 गेंदों पर 113 रन बनाकर नाबाद हैं। वहीं पडिक्कल 178 गेंदों पर 86* रन बनाकर खेल रहे हैं। यह मुकाबला ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।