Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    INDA vs AUSA Day 3: भारतीय बल्‍लेबाजों ने काटा गदर, Dhruv Jurel ने ठोका शतक तो श्रेयस अय्यर रहे फ्लॉप

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 06:02 PM (IST)

    भारत ए और ऑस्‍ट्रेलिया ए के बीच पहला अनऑफिशियल टेस्‍ट मैच लखनऊ के इकाना स्‍टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले के तीसरे दिन का खेल अब समाप्‍त हो गया है। यह दिन पूरी तरह से भारतीय बल्‍लेबाजों के नाम रहा। कप्‍तान श्रेयस अय्यर को छोड़ दें तो उन्‍होंने सभी बल्‍लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया। तीसरे दिन स्‍टंप तक भारत का स्‍कोर 403/4 है।

    Hero Image
    ध्रुव जुरेल ने की कमाल की बल्‍लेबाजी। इमेज- एक्‍स

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत ए और ऑस्‍ट्रेलिया ए के बीच पहला अनऑफिशियल टेस्‍ट मैच लखनऊ के इकाना स्‍टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले के तीसरे दिन का खेल अब समाप्‍त हो गया है। यह दिन पूरी तरह से भारतीय बल्‍लेबाजों के नाम रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कप्‍तान श्रेयस अय्यर को छोड़ दें तो उन्‍होंने सभी बल्‍लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया। तीसरे दिन स्‍टंप तक भारत का स्‍कोर 403/4 है। इंडिया ए टीम अभी 129 रन पीछे है। देवदत्‍त पडिक्‍कल और ध्रुव जुरेल नाबाद हैं।

    देरी से शुरू हुआ मुकाबला

    दूसरे दिन स्‍टंप तक भारत ए का स्‍कोर 116/1 था। अभिमन्‍यू ईश्‍वरन 44 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके थे। वहीं नारायण जगदीशन 50* और साई सुदर्शन 20* रन बनाकर नाबाद थे। बारिश के चलते तीसरे दिन मुकाबला देरी से शुरू हुआ। तीसरे दिन भारत को जगदीशन के रूप में पहला झटका लगा। वह आज ज्‍यादा योगदान नहीं दे पाए और 113 गेंदों पर 64 रन बनाकर कैच आउट हुए। इस दौरान उन्‍होंने 7 चौके और 1 सिक्‍स भी लगाया।

    श्रेयस अय्यर का नहीं चला बल्‍ला

    तीसरे दिन साई सुदर्शन ने अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्‍होंने 124 गेंदों का सामना किया और 10 चौकों की बदौलत 73 रन बनाए। कूपर कोनोली ने उन्‍हें LBW आउट किया। 5 नंबर पर बल्‍लेबाजी करने उतरे कप्‍तान श्रेयस अय्यर का पहली पारी में बल्‍ला नहीं चला। भारतीय कप्‍तान ने 13 गेंदों में 1 चौके की मदद से 8 रन बनाए। कोरी रोचिकियोली ने अय्यर को LBW आउट किया।

    ड्रॉ की ओर बढ़ रहा मुकाबला

    इसके बाद दिन का खेल खत्‍म होने तक देवदत्‍त पडिक्‍कल और ध्रुव जुरेल क्रीज पर डटे रहे और दोनों ने कोई भी विकेट नहीं गिरने दिया। दोनों के बीच 181 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है। विकेटकीपर बल्‍लेबाज ध्रुव जुरेल 132 गेंदों पर 113 रन बनाकर नाबाद हैं। वहीं पडिक्‍कल 178 गेंदों पर 86* रन बनाकर खेल रहे हैं। यह मुकाबला ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है।

    यह भी पढ़ें- IND A vs AUS A: राहुल-अभिमन्यु ओपनिंग पर हुए फ्लॉप, ऑस्‍ट्रेलिया के सामने भारत का निकला दम; कैसे जीतेंगे बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी?

    यह भी पढ़ें- INDA vs AUSA: कोंटास-फिलिप के शतक से ऑस्‍ट्रेलिया ने बनाया विशाल स्‍कोर, एन जगदीशन के अर्धशतक के दम पर भारत ने किया पलटवार