SL W vs IND W: प्रतिका-हरलीन के तूफान में उड़ी श्रीलंकाई टीम, भारत ने दर्ज की एकतरफा जीत
SL-W Vs IND-W Match Highlights भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को ट्राई सीरीज के पहले मैच में 9 विकेट से धूल चटाई। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले को बारिश की वजह से 39-39 ओवर का खेलने का फैसला लिया गया था। पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका ने 147 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 148 रन का टारगेट दिया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। SL-W Vs IND-W Tri-Series 1st Match: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को ट्राई सीरीज के पहले मैच में 9 विकेट से धूल चटाई। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में श्रीलंकाई टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 147 रन का स्कोर खड़ा किया।
बारिश के चलते मुकाबला 39-39 ओवर का खेलने का फैसला लिया गया था। जहां श्रीलंकाई टीम पूरा 39 ओवर का खेल खेलने से पहले 147 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में भारतीय महिला टीम ने 29.4 ओवर में ही 1 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।
श्रीलंका की तरफ से कोई नहीं जड़ 30 से ज्यादा रन
पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंकाई महिला टीम की शुरुआत हसिनी परेरा और कप्तान चमारी अट्टापट्टू ने की। 18 गेंद का सामना करते हुए चमारी अट्टापट्टू 7 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौटी। इसके बाद हंसिमा करुणारत्ना 16 गेंद का सामना करते हुए 4 रन ही बना सकीं।
मैच में सबसे ज्यादा रन (30) हसिनी ने बनाए। उनके अलावा कविशा दिलहारी के बल्ले से 25 रन तो अनुष्का संजीवनी ने 22 रन की पारी खेली। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 30 रन से ज्यादा की पारी नहीं खेल सका। भारतीय महिला टीम की तरफ से स्नेह राणा ने तीन विकेट चटकाए, जबकि दीप्ति और श्री चरणी को दो-दो विकेट मिले। वहीं, अरुंधति रेड्डी के नाम एक सफलता रही।
यह भी पढ़ें: IND W vs SL W: काशवी और चरणी को मिला प्लेइंग इलेवन में मौका, भारत के लिए किया वनडे डेब्यू; WPL में मचा चुकी हैं धमाल
56 गेंद पहले ही भारत ने लक्ष्य किया हासिल
148 रन का पीछा करने उतरी भारतीय महिला टीम ने 56 गेंद पहले ही लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम इंडिया की तरफ से प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना ने पारी का आगाज किया। दोनों ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई। प्रतिका के बल्ले से 62 गेंद पर नाबाद 50 रन निकले, जिसमें 7 चौके शामिल रहे। वहीं, स्मृचि ने 46 गेंद पर 43 रन की पारी खेली।
वहीं, हरलीन देओल ने 71 गेंदों पर नाबाद 48 रन की पारी खेलकर भारत को 29.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कराया। श्रीलंका की बैटिंग के साथ ही गेंदबाजी भी फ्लॉप रही। इनोका रनावीरा के अलावा कोई भी गेंदबाज विकेट नहीं ले सका। इस तरह भारत ने श्रीलंका को ट्राई सीरीज के पहले मैच में 9 विकेट से मात दी।
यह भी पढ़ें: IND W Vs SL W 1st ODI: काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे भारतीय महिला टीम के खिलाड़ी, कारण है दर्दनाक
Starting on the right note ✅#TeamIndia win their first game in the #WomensTriNationSeries2025 match by 9 wickets 🙌
Updates ▶️ https://t.co/cf4bWgzdM0#TeamIndia | #SLvIND pic.twitter.com/eHXEj3g2AC
— BCCI Women (@BCCIWomen) April 27, 2025
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।