Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND W Vs SL W 1st ODI: काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे भारतीय महिला टीम के खिलाड़ी, कारण है दर्दनाक

    India W Vs SL W भारतीय महिला क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच आज यानी 27 अप्रैल से ट्राई सीरीज का आगाज हुआ। दोनों टीमों के बीच पहला वनडे मैच कोलंबो में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय महिला टीम के सभी खिलाड़ियों काली पट्टी पहनकर मैदान पर उतरे और उन्होंने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Sun, 27 Apr 2025 02:14 PM (IST)
    Hero Image
    काली पट्टी बांधकर मैच खेल रहे IND W प्लेयर्स

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। महिला वनडे विश्व कप 2025 से पहले भारतीय महिला टीम का सामना श्रीलंका की टीम से आज कोलंबो में हो रहा है। आर प्रेमादासा क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच ट्राई सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। बारिश की वजह से मैच की शुरुआत में देरी हुई, जिसके बाद मैच 39-39 ओवर का खेलने का फैसला लिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। इस मैच में भारतीय टीम के खिलाड़ी हाथ में काली पट्टी बांधकर मैच खेल रहे हैं। इसकी वजह जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करना है।

    काली पट्टी बांधकर मैच खेल रहे खिलाड़ी

    दरअसल, भारतीय महिला टीम (India Women Players Wearing  Black Armbands) के खिलाड़ी कोलंबो में खेले जा रहे ट्राई सीरीज के पहले मैच में काली पट्टी बांधकर खेल रहे हैं। भारतीय खिलाड़ी जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए उन 26 लोगों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। बीसीसीआई ने इससे पहले ये कंफर्म किया कि आईपीएल की टीमें काली पट्टी बांधकर आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देंगी।

    यह भी पढ़ें: IND vs SL: वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए उतरेगी भारतीय महिला टीम, श्रीलंका से है पहला मुकाबला

    World Cup की तैयारी के लिए अहम सीरीज

    महिला विश्व कप 2025 की मेजबानी भारत के पास है। इस टूर्नामेंट की तैयारियों के लिए भारत के पास अच्छा मौका है। मेगा इवेंट से पहले भारत त्रिकोणीय श्रृंखला में वेस्टइंडीज और आयरलैंड के खिलाफ अपने पिछले छह एकदिवसीय मैच जीतकर आ रहा है, जबकि श्रीलंका की टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में हार झेली है। दोनों टीमों के लिए ये अहम सीरीज है, जिसमें जीत हासिल कर टीमें अपना मनोबल बढ़ाना चाहेंगी।

    यह भी पढ़ें: IND W vs SL W: काशवी और चरणी को मिला प्लेइंग इलेवन में मौका, भारत के लिए किया वनडे डेब्यू; WPL में मचा चुकी हैं धमाल

    IND W Vs SL W Playing 11: दोनों टीमों की प्लेइंग-11

    श्रीलंका महिला टीम: चमारी अथापथु (कप्तान), हासिनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, कविशा दिलहारी, नीलाक्षी डी सिल्वा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), हंसिमा करुणारत्ने, पिउमी बदलगे, अचिनी कुलसुरिया, इनोका राणावीरा, मल्की मदारा

    भारतीय महिला टीम: स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमाह रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, काशवी गौतम, अरुंधति रेड्डी, स्नेह राणा, नल्लापुरेड्डी चरानी