Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs SL: वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए उतरेगी भारतीय महिला टीम, श्रीलंका से है पहला मुकाबला

    Updated: Sat, 26 Apr 2025 03:37 PM (IST)

    श्रीलंका की मेजबानी में महिला ट्राई सीरीज की शुरुआत रविवार से होगी। पहला मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। यह मैच आर प्रेमादास स्टेडियम में खेला जाएगा। ट्राई सीरीज में भारत श्रीलंका और साउथ अफ्रीका शामिल हैं। वनडे वर्ल्ड कप से पहले यह तीनों टीमों के लिए अपनी तैयारियों को परखने का अच्छा मौका है।

    Hero Image
    महिला ट्राई सीरीज में भारत और श्रीलंका के बीच पहला मैच। फोटो- सोशल मीडिया

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। कप्तान हरमनप्रीत कौर रविवार को कोलंबो में त्रिकोणीय श्रृंखला के शुरूआती मैच में मेजबान श्रीलंका के खिलाफ होने वाले मैच में युवा तेज गेंदबाज काश्वी गौतम सहित भारतीय महिला टीम के तेज गेंदबाजी संसाधनों को परखना चाहेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका तीसरी टीम है, जो इस साल के अंत में भारत में होने वाले 50 ओवर के वर्ल्ड कप के लिए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देगी। भारतीय महिला टीम के साथ-साथ साउथ अफ्रीका भी गेंदबाजी संयोजन बनाना चाहेगा। बल्लेबाजी विभाग में स्थिरता दिख रही है।

    काशवी करेंगी तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई

    भारत की पूर्व अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप विजेता काशवी ने महिला प्रीमियर लीग में गुजरात जायंट्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया था, जिसमें उन्होंने 6.45 की इकॉनमी रेट से नौ मैचों में 11 विकेट चटकाए थे।

    तीतास साधु, रेणुका सिंह और पूजा वस्त्रकार के चोटिल होने के कारण तेज गेंदबाजी अरुंधति रेड्डी पर निर्भर है, जबकि ऑलराउंडर अमनजोत कौर टीम में एकमात्र अन्य मध्यम तेज गेंदबाज हैं। हालांकि, प्रेमदासा स्टेडियम में, जहां धीमी गति के गेंदबाजों का हमेशा बोलबाला रहा है, सीनियर ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा और स्नेह राणा के साथ मुंबई इंडियंस के बाएं हाथ के स्पिनर श्री चरणी से 50 ओवरों में से 30 ओवर गेंदबाजी करने की उम्मीद है।

    भारतीय टीम में है गहराई

    भारत त्रिकोणीय श्रृंखला में वेस्टइंडीज और आयरलैंड के खिलाफ अपने पिछले छह एकदिवसीय मैच जीतकर आ रहा है। टीम से शेफाली वर्मा को एक बार फिर नजरअंदाज किया गया है, लेकिन बल्लेबाजी में कप्तान कौर, उप कप्तान स्मृति मंधाना, पावर हिटर ऋचा घोष, जेमिमा रोड्रिग्स और हरलीन देओल की मौजूदगी मजबूत नजर आती है। दीप्ति और अमनजोत भी रन बना सकती हैं। दोनों फॉर्म में हुईं तो विरोधियों को मात दे सकती हैं।

    वहीं, श्रीलंका की एक नई टीम अपने मजबूत पड़ोसी से भिड़ेगी। श्रीलंकाई टीम में पिछली सीरीज से छह बदलाव हुए हैं और चार नए खिलाड़ी हैं। टीम में अनुभवी बाएं हाथ के स्पिनर इनोका रानावीरा की वापसी हुई है। सुगंधिका कुमारी, इनोशी प्रियदर्शनी और कविशा दिलहारी के रूप में तीन और स्पिनर भी होंगे, जिनसे गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभालने की उम्मीद है।

    यह भी पढ़ें- वेस्टइंडीज नहीं कर पाई वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई, 0.001 नेट रन रेट से दूर रह गया टिकट, खिलाड़ियों का रो-रोकर बुरा हाल