Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND W vs SL W: काशवी और चरणी को मिला प्लेइंग इलेवन में मौका, भारत के लिए किया वनडे डेब्यू; WPL में मचा चुकी हैं धमाल

    Updated: Sun, 27 Apr 2025 01:25 PM (IST)

    महिला ट्राई-सीरीज के पहले मैच में भारत का मुकाबला मेजबान श्रीलंका से है। बारिश के चलते मैच देर से शूरू हुआ। मैच के ओवर्स में कटौती की गई है। वहीं भारतीय टीम में दो युवा महिला खिलाड़ियों को उनकी वनडे डेब्यू कैप मिली। इनमें तेज गेंदबाज काशवी गौतम और एन श्री चरणी शामिल हैं।

    Hero Image
    काशवी और चरणी ने किया वनडे डेब्यू। फोटो- BCCI

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 से पहले श्रीलंका में ट्राई सीरीज का आयोजन किया गया है। आर प्रेमादासा क्रिकेट स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच पहला मैच खेला जा रहा है। इस मैच में भारत की तरफ से दो युवा खिलाड़ियों को वनडे डेब्यू करने का मौका मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय महिला टीम वनडे वर्ल्ड कप 2025 से पहले अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने की कोशिश में है। इसके चलते भारत ने ट्राई सीरीज में हिस्सा लिया है। बारिश की वजह से भारत और श्रीलंका के बीच का मैच देर से शुरू हुआ और इस मैच को 39-39 ओवर्स का कर दिया गया।

    काशवी और चरणी को मिला मौका

    इस मैच में भारत के लिए काशवी गौतम और एन श्री चरणी ने वनडे में डेब्यू किया है। काशवी गौतम ने महिला प्रीमियर लीग में उम्दा प्रदर्शन किया था। उन्होंने गुजरात जायंट्स की तरफ से खेलते हुए 9 मैच में कुल 11 विकेट चटकाए थे। इसके अलावा बल्ले से 43 रन भी बनाए।

    कप्तान हरमनप्रीत कौर ने उन्हें ट्राई सीरीज में मौका दिया है। ताकि वह महिला वर्ल्ड कप 2025 से पहले अपनी काबिलियत दिखा सकें और रेणुका सिंह ठाकुर के साथ भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती प्रदान कर सकें।

    दिग्गज खिलाड़ियों को नहीं मिला मौका

    इसके अलावा एन चरणी को भी वनडे डेब्यू करने का मौका मिला। चरणी ने भी महिला प्रीमियर लीग 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेला था और दो मैचों में कुल चार विकेट अपने नाम किए थे। ट्राई सीरीज में रेणुका सिंह, तितास साधु और पूजा वस्त्राकर नहीं खेल रही हैं। इस वजह से इन युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है।

    भारतीय महिला टीम की प्लेइंग इलेवन:-

    स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, काशवी गौतम, अरुंधति रेड्डी, स्नेह राणा, एन चरणी।

    यह भी पढे़ं- IND vs SL: वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए उतरेगी भारतीय महिला टीम, श्रीलंका से है पहला मुकाबला

    comedy show banner