IND W vs SL W: स्मृति मंधाना के शतक, राणा की शानदार गेंदबाजी से श्रीलंका हुई पस्त, भारत ने जमाया ट्राई सीरीज पर कब्जा
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ट्राई सीरीज के फाइनल में श्रीलंका को फाइनल में मात देकर खिताब अपने नाम कर लिया है। इस फाइनल में भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने शानदार शतक जमाया। वहीं गेंदबाज अमनजोत कौर ने भी अपने प्रदर्शन से टीम की जीत में अहम रोल निभाया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना के शतक और फिर स्नेह राणा, अमनजोत कौर की दमदार गेंदबाजी के दम पर भारतीय महिला टीम ने फाइनल में श्रीलंका को 97 रनों से हरा ट्राई सीरीज अपने नाम कर ली है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट खोकर 342 रन बाए थे। श्रीलंकाई टीम इस स्कोर के सामने 48.2 ओवरों में 245 रनो पर ही ढेर हो गई।
श्रीलंकाई कप्तान चमारी अट्टापट्टू ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 51 रन बनाए। निलाकशिल्का सिल्वा ने 48 रनों की पारी खेली। काफी कोशिशों के बाद भी मेजबान टीम भारत द्वारा रखे गए विशाल स्कोर को हासिल नहीं कर सकी। इस सीरीज में भारत और श्रीलंका के अलावा साउथ अफ्रीका तीसरी टीम थी।
यह भी पढ़ें- Mother's Day 2025: Virat Kohli ने मदर्स डे पर शेयर कीं स्पेशल तस्वीरें, क्रिकेटर्स ने इस खास दिन को किया सेलिब्रेट
कौर ने दिलाई दमदार शुरुआत
अमनजोत कौर ने पहले ही ओवर की तीसरी गेंद पर हसीनी परेरा को बोल्ड कर भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद विश्मी गुणारत्ने और अट्टापट्टू ने अच्छी साझेदारी की और 68 रन जोड़े। कौर ने गुणारत्ने को भी अपना शिकार बनाया। अर्धशतक जमाने के बाद अट्टापट्टू स्नेह राणा का शिकार बनीं। उन्होंने 66 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके और एक छक्का मारा। इसके बाद सिल्वा और हर्षिता समाराविक्रमा अर्धशतकीय साझेदारी की और स्कोर 173 तक ले गईं।
यहां कौर ने हर्षिता की 26 रनों की पारी का अंत कर दिया। उन्होंने अपनी पारी में 32 गेंदों का सामना कर चार चौके मारे। देवमी विहांगा चार रन ही बना सकीं। पीयूमी वाथसला 13 गेंदों पर चार रन ही बना सकीं। यहां से विकेट लगातार गिरते रहे और श्रीलंकाई टीम ढेर हो गई।
भारत के लिए स्नेह राणा ने चार विकेट लिए। अमनजोत के हिस्से तीन विकेट आए।
भारत को मिली मजबूत शुरुआत
इससे पहले, प्रतीका रावल और मंधाना ने भारत को मजबूत शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 70 रन जोड़े। प्रतीका को रानावीरा ने अपना शिकार बनाया। मंधाना को फिर हरलीन देओल का साथ मिला। देओल अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर सकीं। उन्होंने 47 रनों की पारी खेली जिसमें 56 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके मारे। कप्तान हरमनप्रीत कौर 30 गेंदों पर 41 रन बनाकर आउट हो गईं। जेमिमा रोड्रिग्स 29 गेंदों पर 44 रन ही बना सकीं। ऋचा घोष आठ, अमनजोत कौर 18 रन बनाकर आउट हो गईं। दीप्ति शर्मा 20 रन बनाकर नाबाद रहीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।