Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mother's Day 2025: Virat Kohli ने मदर्स डे पर शेयर कीं स्‍पेशल तस्‍वीरें, क्रिकेटर्स ने इस खास दिन को किया सेल‍िब्रेट

    11 मई को हर कोई मदर्स डे 2025 मना रहा है। मई का दूसरा रव‍िवार मां को समर्पित होता है। ऐसे में हर कोई मदर्स डे सेल‍िब्रेट कर रहा है। सोशल मीडिया पर बहुत से लोगों ने अपनी मां के साथ तस्‍वीरें शेयर की हैं। इतना ही नहीं क्रिकेटर्स ने भी मदर्स डे का जश्‍न मनाया है और तस्‍वीरें शेयर की हैं।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Sun, 11 May 2025 05:11 PM (IST)
    Hero Image
    भारतीय क्रिकेटर्स ने मदर्स डे सेलिब्रेट किया।

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आज यानी 11 मई को हर कोई मदर्स डे 2025 मना रहा है। मई का दूसरा रव‍िवार मां के लिए होता है। ऐसे में आम से लेकर खास तक हर कोई मदर्स डे सेल‍िब्रेट कर रहा है। सोशल मीडिया पर ज्‍यादातर लोगों ने अपनी मां के साथ तस्‍वीरें शेयर की हैं। इतना ही नहीं कुछ लोगों ने केक काटकर भी मां को समर्पित इस खास दिन का जश्‍न मनाया है। भारतीय क्रिकेटर्स भी खास अंदाज में मदर्स डे मना रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व भारतीय कप्‍तान विराट कोहली ने इंस्‍टाग्राम पर 3 तस्‍वीरें शेयर की हैं। इसके साथ ही कैप्‍शन में उन्‍होंने लिखा, दुनिया की सभी माताओं को मदर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं। मैं एक मां की कोख से पैदा हुआ, एक मां ने मुझे बेटे के रूप में स्वीकार किया और एक मां को हमारे बच्चों के लिए एक मजबूत, पालन-पोषण करने वाली, प्यार करने वाली और सुरक्षा करने वाली मां के रूप में विकसित होते देखा है। हम आपसे हर दिन और भी ज़्यादा प्यार करते हैं @अनुष्‍का शर्मा। इसके साथ ही उन्‍होंने लव इमोजी का भी इस्‍तेमाल किया है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli)

    सचिन तेंदुलकर ने एक्‍स पर लिखा, मैं जो कुछ भी हूं, उसकी शुरुआत उनकी प्रार्थनाओं और उनकी ताकत से हुई है। मेरी आई हमेशा से ही मेरा सहारा रही है, ठीक वैसे ही जैसे हर मां अपने बच्चे के लिए होती है। सभी बेहतरीन माताओं को मदर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं!

    युवराज सिंह ने एक्‍स पर लिखा, मां हमेशा बहुत कुछ नहीं मांगती, लेकिन वे सब कुछ देती हैं। प्यार, ताकत, धैर्य और एक तरह की निस्वार्थता जो परिवारों को एक साथ रखती है। मैं भाग्यशाली हूं कि मैं इसके साथ बड़ा हुआ हूं, और आज भी हर दिन इससे घिरा रहता हूं। हैप्पी मदर्स डे! हर चीज के लिए शुक्रिया। आप सभी को हमेशा प्यार

    ये भी पढ़ें: 'कुत्ते की दुम टेढ़ी की टेढ़ी' सीजफायर उल्लंघन पर फूटा भारतीय क्रिकेटर्स का गुस्‍सा, पाकिस्‍तान की लगा दी क्‍लास