Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोकेन लेने के कारण बैन हुए थे कागिसो रबाडा, सामने आया हैरान करने वाला सच, विश्व क्रिकेट में मची खलबली

    Updated: Sun, 11 May 2025 04:59 PM (IST)

    कगिसो रबाडा आईपीएल-2025 को बीच में छोड़कर घर चले गए थे। तकरीबन एक महीने बाद वह वापस लौटे थे। इस दौरान पता चला था कि रबाडा पर डोपिंग बैन है। अब पता चला है कि रबाडा नशीले पदार्थ कौकेन लेने के दोषी पाए गए थे और इसके बाद विश्व क्रिकेट में खलबली मच गई है।

    Hero Image
    कगिसो रबाडा को लेकर सामने आई बड़ी सच्चाई

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा अचानक से बीच में आईपीएल-2025 छोड़कर चले गए थे। वह कुछ समय बाद लौटे। बाद में पता चला कि रबाडा को डोपिंग के कारण बैन किया गया था। वह एक छोटा बैन झेलने के बाद आईपीएल में लौटे थे। अब पता चला है कि रबाडा किस पदार्थ को लेने के कारण बैन हुए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साउथ अफ्रीका पब्लिकेशन की रिपोर्ट के मुताबिक, रबाडा के टेस्ट में कोकेन पाया गया था। मौजूदा समय के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में शुमार रबाडा ने अपने देश की लीग एसए20 से पहले कौकेन का सेवन किया था। वह आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हैं। तीन अप्रैल को वह लीग छोड़कर चले गए थे। फ्रेंचाइजी ने बताया कि रबाडा निजी कारणों से अपने घर लौटे हैं। इसके अलावा कोई और जानकारी फ्रेंचाइजी ने साझा नहीं की थी।

    यह भी पढ़ें- IPL 2025 Restart: 16 मई से शुरू हो सकता है आईपीएल, 4 स्टेडियम पर खेले जा सकते हैं 16 मुकाबले

    दूसरे टेस्ट को किया मना

    रबाडा पांच मई को लौटे थे। इसके कुछ ही दिन बाद आईपीएल को भारत-पाकिस्तान तनाव के कारण रोक दिया गया था। शनिवार को साउथ अफ्रीका पब्लिकेशन और न्यूज-24 की रिपोर्ट में बताया गया है कि रबाडा ने एसए20 से पहले कौकेन लिया था। दोनों ही रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा गया है कि रबाडा के वकील ये साबित करने में सफल रहे कि गेंदबाज ने एसए20 के दौरान नशीले पदार्थ का सेवन नहीं किया था। रैपोर्ट ने अपनी रिपोर्ट में इस बात की भी जानकारी दी है कि रबाडा ने दूसरे टेस्ट के लिए मना कर दिया था।

    टिम पेन ने उठाए सवाल

    रबाडा के डोपिंग बैन की खबर मई के पहले सप्ताह में सामने आई थी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान टिम पेन ने तेज गेंदबाज के बैन की अवधि पर सवाल खड़े किए थे। उन्होंने इस पूरे प्रकरण में पारदर्शिता को लेकर सवाल उठाए थे। पेन ने सेन रेडियो पर कहा था कि फैन इस बात को जानने के हकदार हैं कि रबाडा ने कौनसा पदार्थ यूज किया है जिसके कारण वह एक महीने के लिए ही बैन हुए। पहले ये भी पता चला था कि रबाडा ने जो नशीला पदार्थ लिया है वो प्रदर्शन को सुधारने वाला नहीं है।

    यह भी पढ़ें- IPL 2025 होगा दोबारा शुरू, लेकिन नहीं लौटेंगे इस देश के खिलाड़ी, PSL का भी काटेंगे पत्ता!