IPL 2025 Restart: 16 मई से शुरू हो सकता है आईपीएल, 4 स्टेडियम पर खेले जा सकते हैं 16 मुकाबले
भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बीच 9 मई को बीसीसीआई ने आईपीएल को एक सप्ताह के लिए स्थागित कर दिया था। सीजफायर होने के बाद बीसीसीआई ने हालत का जायजा लेकर नया शेड्यूल जारी करने का प्लान बना रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार आईपीएल के बाकी बचे हुए मैच 16 मई से खेले जा सकते हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 को लेकर बीसीसीआई ने नई तारीखों के एलान का प्लान बना रहा है। उससे पहले रिपोर्ट्स हैं कि मौजूदा सीजन के बचे हुए 16 मैच 16 मई से खेले जा सकते हैं। प्लेऑफ-1 और 2 के साथ एलिमिनेटर मैच पहले से तय क्रिकेट वेन्यू पर ही खेले जा सकते हैं।
याद हो कि भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बीच 9 मई को बीसीसीआई ने आईपीएल को एक हफ्ते के लिए स्थागित कर दिया था। बाद में भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर होने से आईपीएल को फिर से शुरू करने का मार्ग प्रशस्त हुआ। आईपीएल के मौजूदा सीजन में अभी कुल 16 मुकाबले (12 लीग, 2 प्लेऑफ, 1 एलिमिनेटर और फाइनल) बचे हुए हैं।
16 मई से शुरू हो सकता है आईपीएल
इसके लिए बीसीसीआई नई तारीखों का प्लान बना रहा है। दैनिक जागरण के खेल संपादक अभिषेक त्रिपाठी के अनुसार, आईपीएल के बचे हुए 16 मैच 16 मई से खेले जा सकते हैं। ये मैच चार वेन्यू पर हो सकते हैं जिनमें मुंबई, अहमदाबाद के साथ दक्षिण के दो शहरों को शामिल किया जा सकता है। लखनऊ में भी एक मैच हो सकता है, क्योंकि आखिरी मैच जो वहां से हटाया गया था, अभी सारे इक्यूपमेंट वहीं लगे हुए हैं।
भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पार तनाव बढ़ने के बाद 9 मई को आईपीएल को एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया गया था। हालांकि, 10 मई की शाम को सीजफायर की घोषणा के बाद लीग के शीघ्र ही फिर से शुरू होने की संभावना बढ़ गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।