Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जल्‍द शुरू होगा IPL 2025, BCCI ने फ्रेंचाइजी को दिया बड़ा हिंट; 30 मई को हो सकता फाइनल मुकाबला

    Updated: Sun, 11 May 2025 01:09 PM (IST)

    IPL 2025 revised schedule भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पंजाब किंग्स को छोड़कर सभी आईपीएल टीमों को मंगलवार तक अपने-अपने आयोजन स्थलों पर रिपोर्ट करने को कहा है। भारतीय बोर्ड ने फ्रेंचाइजियों को मौखिक रूप से सूचित किया है कि वे एक नया कार्यक्रम बनाने और जल्द ही आईपीएल को फिर से शुरू करने की योजना बना रहे हैं। लीग का फाइनल 30 मई को हो सकता है।

    Hero Image
    बीसीसीआई आईपीएल 2025 शुरू कराने की तैयारी में। इमेज- बीसीसीआई

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पंजाब किंग्स को छोड़कर सभी आईपीएल टीमों को मंगलवार तक अपने-अपने आयोजन स्थलों पर रिपोर्ट करने को कहा है। भारतीय बोर्ड ने फ्रेंचाइजियों को मौखिक रूप से सूचित किया है कि वे एक नया कार्यक्रम बनाने और जल्द ही आईपीएल को फिर से शुरू करने की योजना बना रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदेशी प्‍लेयर की होगी वापसी

    बीसीसीआई ने फ्रेंचाइजियों को अपने विदेशी खिलाड़ियों को उनकी यात्रा योजनाओं के बारे में सूचित करने के लिए भी कहा है। शुक्रवार को आईपीएल के स्थगित होने के तुरंत बाद अधिकांश विदेशी खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ उसी शाम अपने घर के लिए रवाना हो गए। अब फ्रेंचाइजियां उन्हें वापस लाने की व्यवस्था कर रही हैं।

    30 मई तक हो सकता आयोजन

    बीसीसीआई ने फ्रेंचाइजियों को मंगलवार तक रिपोर्ट करने के लिए इसलिए कहा है। आईपीएल का फाइनल 30 मई तक खेला जा सकता है। लीग में अभी 16 गेम बचे हैं। इनमें लीग स्‍टेज के 12 मैच हैं। बीसीसीआई डबल हेडर के साथ लीग को फिर से शुरू करने की योजना बना रहा है।

    इंडियन एक्‍सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, "सभी फ्रेंचाइजी को मंगलवार तक अपनी टीम को अपने डेस्टिनेशन पर रिपोर्ट करने के लिए सूचित करने के लिए कहा गया है। पंजाब का एक न्‍यूट्रल वेन्‍यू होगा, इसलिए उनके डेस्टिनेशन की पुष्टि होना अभी बाकी है। बोर्ड ज्‍याद से ज्‍यादा डबल हेडर मैच का प्‍लान कर रहा है, ताकि आईपीएल को जल्‍द समाप्‍त किया जा सके।" चूंकि आईपीएल को एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया गया है, इसलिए अब आईपीएल फाइनल 25 मई के बजाय 30 मई को सीमित स्थानों पर खेला जा सकता है। आज रात तक सभी आईपीएल टीमों को शेड्यूल भेज दिया जाएगा।"

    सीमा पर तनाव के कारण हुआ था स्‍थगित

    आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल ने कहा था, भारत और पाकिस्तान द्वारा शनिवार को सीजफायर की घोषणा के बाद आईपीएल को तुरंत शुरू करने की संभावना पर विचार कर रहे हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव के कारण शुक्रवार को बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 को स्थगित कर दिया था। इसके बाद भारतीय बोर्ड ने पहले चेन्नई, बेंगलुरु और हैदराबाद को बचे हुए आईपीएल खेलों के लिए चुना था। हालांकि, वेन्‍यू पर अंतिम निर्णय सरकार से बातचीत के बाद ही लिया जाएगा।

    ये भी पढ़ें: 'कुत्ते की दुम टेढ़ी की टेढ़ी' सीजफायर उल्लंघन पर फूटा भारतीय क्रिकेटर्स का गुस्‍सा, पाकिस्‍तान की लगा दी क्‍लास