IPL 2025 होगा दोबारा शुरू, लेकिन नहीं लौटेंगे इस देश के खिलाड़ी, PSL का भी काटेंगे पत्ता!
इंडियन प्रीमियर लीग को भारत और पाकिस्तान के बीच फैले तनाव के कारण स्थागित कर दिया गया था। अब ये लीग दोबारा शुरू हो सकती है। लेकिन इस लीग में एक देश के खिलाड़ी दिखाई नहीं दे सकते हैं। कुछ यही हाल हैं पाकिस्तान सुपर लीग के। पीएसएल में भी इस देश के खिलाड़ी नदारद हो सकते हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच पनपे तनाव के कारण बीसीसीआई ने आईपीएल-2025 को एक सप्ताह के लिए स्थागित कर दिया था। हालांकि, अब दोनों देशों के लिए बीच युद्धविराम जैसी स्थिति है और ऐसे में आसार हैं कि भारतीय बोर्ड जल्द ही लीग की दोबारा शुरुआत करा सकता है। बीसीसीआई ने सभी फ्रेंचाइजियों से अपने खिलाड़ियों को इकट्ठा करने को कह दिया है, लेकिन हो सकता है कि एक देश के खिलाड़ी आईपीएल के बाकी बचे मैचों में दिखाई न दें।
आईपीएल के स्थागित होने के बाद और भारत-पाकिस्तान के बीच की स्थिति को देखते हुए अधिकतर विदेशी खिलाड़ी अपने-अपने घर लौट गए थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने शनिवार को अपने घरों की फ्लाइट पकड़ ली थी, लेकिन अब ये लोग लौटें इस पर असमंजस की स्थिति है।
यह भी पढ़ें- जल्द शुरू होगा IPL 2025, BCCI ने फ्रेंचाइजी को दिया बड़ा हिंट; 30 मई को हो सकता फाइनल मुकाबला
ऑस्ट्रेलिया के सामने बड़ा सवाल
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में इस बात की चर्चा है कि क्या ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी वापस आईपीएल में लौटना चाहते हैं? वेस्ट ऑस्ट्रेलियन की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों के सामने ये सवाल खड़ा हो गया है कि वह आईपीएल और पीएसएल में वापस लौटें या नहीं। आईपीएल की तरह पाकिस्तान सुपर लीग को भी बीच में रोक दिया गया था। पहले पीएसएल को यूएई में कराया जा रहा था, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को इसके लिए मना कर दिया गया था। इसके बाद पीसीबी ने पीएसएल को रोक दिया था। अब जब दोनों देशों के बीच युद्ध रुक गया है तो ऐसे में दोनों लीगों दोबारा शुरू हो सकती है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पैट कमिंस, ट्रेविस हेड और नाथन एलिस का सनराइजर्स हैदराबाद के लिए लौटना मुश्किल है। ये टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई और इसलिए भी ये खिलाड़ी अब शायद ही लौटें। कुछ यही हाल राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स का है। इनके भी ज्यादा मैच बचे नहीं है। आईपीएल का फाइनल 25 मई को खेला जाना था और इसके बाद ऑस्ट्रेलिया 11 जून से इंग्लैंड के लॉर्ड्स में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की तैयारी में व्यस्त हो जाएगी।
पीएसएल का करेंगे बायकॉट!
पीएसएल में हिस्सा लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बहुत संभव है कि दोबारा इस लीग में न लौटें। रिपोर्ट में लिखा गया है कि जो खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में थे वह शुक्रवार को काफी करीबी तौर पर बचे हैं। इस्लामाबाद एयरबेस को मिसाइल से उड़ा दिया गया था और इसके कुछ देर पहले ही वह अपने देश के लिए वहां से उड़ान भर चुके थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।