IND vs OMN: 'अभ्यास' करते हुए हार से बची टीम इंडिया, ओमान ने छुड़ा दिए पसीने
टीम इंडिया ने एशिया कप में अपने अजेय क्रम जारी रखा है और आखिरी ग्रुप मैच में ओमान को हरा दिया। इसी के साथ भारत ने सुपर-4 चरण में बिना हारे हुए कदम रखा है। संजू सैमसन ने इस मैच में अर्धशतक जमाया तो ओमान के लिए आमिर कलीम और हम्माद मिर्जा ने फिफ्टी ठोकी।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ओमान क्रिकेट टीम की गिनती कमजोर टीमों में होती है। ऐसी टीम जो अभी उभर रही है। ऐसे में भारत के खिलाफ इस टीम से ज्यादा उम्मीदें नहीं थी, लेकिन इस टीम ने जैसा खेल दिखाया उसे देख हर कोई टीम की तारीफ कर रहा है। बेशक ये टीम शुक्रवार को एशिया कप-2025 के अपने आखिरी मैच में भारत से 21 रनों से हार गई। फिर भी टीम के खिलाड़ियों ने जो खेल दिखाया वो शानदार था।
लग रहा था कि भारत इस मैच में आसानी से 200 के पार जाएगा क्योंकि उसके पास एक से एक तूफानी बल्लेबाज हैं। ओमान ने ऐसा नहीं होने दिया और लगातार विकेट लेते हुए भारत को 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 188 रन ही बना पाई। फिर आई बल्लेबाजी की बारी। ओमान के बल्लेबाजों ने भी भारतीय गेंदबाजों के सामने घुटने नहीं टेके और दमदार बल्लेबाजी की। हालांकि टीम पूरे ओवर खेलने के बाद चार विकेट खोकर 167
पावरप्ले में ओमान का जलवा
टीम इंडिया को इस मैच में पावरप्ले में विकेट ही नहीं मिला। ओमान के कप्तान जतिंदर सिंह और आमिर कलीम ने हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, हार्दिक पांड्या की गेंदों को जमकर खेला और रन भी बनाए। शुरुआती छह ओवरों में ओमान का विकेट बिना किसी नुकसान के 44 रन था। ओमान के लिए इसे अच्छी शुरुआत कहा जा सकता।
टीम इंडिया ने स्पिनर का जोर भी लगाया। कुलदीप को सातवां ओवर गिया और लगा कि इस ओवर में विकेट आ जाएगा जो हुआ नहीं। अक्षर पटेल ने भी आठवें ओवर में हाथ आजमाए और वह भी फेल रहे। नौवें ओवर में भारत को पहली सफलता मिली। तीसरी गेंद पर कुलदीप ने जतिंदर को बोल्ड कर दिया। ओमान के कप्तान ने 33 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 32 रन बनाए।
कलीम और मिर्जा ने किया भारत को परेशान
कप्तान के साथ पारी की शुरआत करने आए कलीम ने इस मैच को अपने लिए यादगार बना लिया। उनके बल्ले से अर्धशतक निकला और विश्व चैंपियन के खिलाफ ये कारनामा करना उनके करियर का हाई प्वाइंट्स में से एक होगा। हम्माद मिर्जा ने कप्तान की कमी को पूर किया। मिर्जा ने 16वें ओवर में कुलदीप यादव की शुरुआती दो गेंदों पर लगातार दो छक्के मार सभी को हैरान कर दिया। कुलदीप जैसे खिलाड़ी को दोनों बल्लेबाज आसानी से खेल रहे थे।
दोनों भारत को जीत की तरफ ले जा रहे थे। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी हो चुकी थी। तभी 18वें ओवर की चौथी गेंद पर पांड्या ने डीप फाइन लेग पर कलीम का शानदार कैच लेकर उनकी पारी का अंत किया। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 46 गेंदों पर सात चौके और दो छक्कों की मदद से 64 रन बनाए। यहां ओमान का स्कोर 149 रन था।
कलीम के जाने के बाद मिर्जा ने अगले ओवर में पांड्या की गेंद पर चौका मार अपने 50 रन पूरे किए। अपना अर्धशतक पूरा करने के लिए उन्होंने 30 गेंदों लीं। इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर पांड्या ने मिर्जा की पारी का अंत कर ओमान की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। मिर्जा ने 35 गेंदों पर 51 रन बनाए। अपनी पारी में बल्लेबाज ने पांच चौके और दो छक्के मारे।
आखिरी ओवर में अर्शदीप सिंह ने विनायक को आउट किया और इसी के साथ अपने 100 टी20 इंटरनेशनल विकेट पूरे किए। पांच गेंदों पर ओमान को अब चाहिए थे 34 रन।
इस मैच में भारत ने आठ गेंदबाजों का यूज किया लेकिन उसे आठ विकेट नहीं मिले। सूर्यकुमार, संजू और शुभमन गिल को छोड़कर भारत के हर खिलाड़ी ने इस मैच में बॉलिंग की। विकेट लेने में सफल रहे तो पांड्या, कुलदीप, अर्शदीप और राणा। सभी के हिस्से एक-एक विकेट आया।
संजू की फिफ्टी और सूर्यकुमार की नौ बैटिंग की चर्चा
भारतीय टीम की बल्लेबाजी के दौरान दो नाम चर्चा में रहे। एक थे संजू सैमसन और एक कप्तान सूर्यकुमार यादव। संजू ने तो इस मैच में अर्धशतक जमाया जो उनके टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट का सबसे स्लो अर्धशतक है। सूर्यकुमार इस कारण से चर्चा में रहे क्योंकि वह इस मैच में बैटिंग करने नहीं उतरे। टीम के बाकी बल्लेबाजों को मैच प्रैक्टिस देने के चलते उन्होंने आराम किया और पूरे टाइम पैड बांधे बैठे रहे। आलम ये रहा कि उनसे पहले हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह ने बैटिंग करी लेकिन सूर्यकुमार नहीं उतरे।
जहां तक बाकी बल्लेबाजों की बात है तो वह पिच को समझ नहीं पाए और बड़े शॉट खेल विकेटो खोते रहे। पिच से गेंद थोड़ी स्लो आ रही थी। शुभमन गिल के रूप में भारत ने पहला विकेट खोया। गिल को दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर शाह फैसल ने आउट किया। अभिषेक जरूर तेजी से रन बना रहे थे और संजू भी उनका साथ दे रहे थे।
पावरप्ले में भारत ने एक विकेट के 60 रन जोड़ लिए थे जो शेख जाएद स्टेडियम में खेले गए टी20 इंटरनेशनल में पावरप्ले में बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। इसी बीच जितेन रमननंदी ने अभिषेक की पारी का अंत कर दिया। वह 15 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्कों की मदद से 38 रन बनाने में सफल रहे। हार्दिक पांड्या एक रन बनाकर आउट हो गए।
अक्षर पटेल ने कुछ देर संजू का साथ दिया। 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर आमिर ने अक्षर की पारी का भी अंत कर दिया। वह 13 गेंदों पर 26 रन ही बना सके। भारत ने अगला विकेट शिवम दुबे के रूप में खोया जो पांच रन ही बना सके। तिलक वर्मा ने भी कुछ हाथ दिखाए, लेकिन वह भी बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में जितेन का शिकार बने। उनके बल्ले से निकले 18 गेंदों पर 29 रन।
तिलक से पहले संजू की पारी का भी अंत हो गया था। वह 45 गेंदों पर तीन चौके और इतने ही छक्के मारकर 56 रन बनाने में सफल रहे। अर्शदीप सिंह के रूप में भारत ने अपना आठवां विकेट खोया। वह एक रन ही बना सके। हर्षित राणा ने आखिरी गेंद पर छक्का मार टीम को 188 का स्कोर दिया। वह आठ गेंदों पर एक छक्के की मदद से नाबाद 13 रन बनाए। कुलदीप यादव एक रन बनाकर नाबाद लौटे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।