IND vs OMN: ये फिफ्टी भूलने वाली है संजू सैमसन, ऐसी उम्मीद तो बिल्कुल नहीं थी
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन ने ओमान के खिलाफ खेले गए मैच में अर्धशतक जमाया है। उनकी इस पारी के दम पर भारत ने 188 रनों का स्कोर खड़ा किया लेकिन संजू ने इस दौरान ऐसा कुछ कर दिया कि वह इस फिफ्टी को याद रखना नहीं चाहेंगे।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के बल्लेबाज संजू सैमसन ने शुक्रवार को एशिया कप-2025 के अपने आखिरी ग्रुप मैच में ओमान के खिलाफ शानदार अर्धशतक जमाया है। अबू धाबी के शेख जाएद क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में संजू ने एक छोर संभाले रखा और फिफ्टी खेली। लेकिन संयू, उनके फैंस और टीम इंडिया इस फिफ्टी को ज्यादा दिनों तक याद नहीं रखना चाहेगी।
संजू ने ये पारी तब खेली जब दूसरे छोर से विकेट गिर रहे थे। उन्होंने 45 गेंदों पर तीन चौके और तीन छक्कों की मदद से 56 रनों की पारी खेली। वह टीम के सर्वोच्च स्कोरर रहे। इन सबके बाद भी संजू के लिए ये पारी वो नहीं है जिसे वो याद रखना चाहेंगे।
सबसे स्लो फिफ्टी
संजू अपनी तूफानी बैटिंग के लिए जाने जाते हैं। वह आते ही ताबड़तोड़ अंदाज में रन बनाते हैं लेकिन इस मैच में संजू का तूफानी अवतार नहीं दिख सका। शुरुआत में पावरप्ले के दौरान वह कुछ बड़े शॉट्स मार तेजी से रन बनाने में सफल रहे लेकिन बाद में वह धीमे हो गए। उन्होंने 41 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। ये संजू की टी20 इंटरनेशनल में सबसे धीमी फिफ्टी है। संजू से इतनी धीमी पारी की उम्मीद नहीं की जाती है।
उम्मीद थी कि संजू फिफ्टी पूरी करने के बाद तेजी से रन बनाएंगे, लेकिन ऐसा भी नहीं हो सका। शाह फसल ने उन्हें 18वें ओवर की चौथी गेंद पर आर्यन बिष्ट के हाथों कैच कराया। इस मैच में संजू का स्ट्राइक रेट 124.44 का रहा है। वैसे टी20 इंटरनेशनल में संज का स्ट्राइक रेट 152.38 का है।
भारत ने बनाए 188 रन
टीम इंडिया के बल्लेबाज इस मैच में टिक नहीं सके और बड़े शॉट्स खेलने के प्रयास में जल्दी आउट हो गए। कोई भी बल्लेबाजी पिच को नहीं भांप सका। पिच पर गेंद थोड़ा रुककर आ रही है और इसी कारण भारत से उस तरह की बल्लेबाजी देखने को नहीं मिली जिस तरह की उम्मीद की जा रही थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।