Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs OMN: बदकिस्मत हार्दिक पांड्या, ओवरस्मार्ट बनने के कारण गंवा दिया विकेट, भारत का करा दिया नुकसान

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 09:15 PM (IST)

    अबू धाबी में ओमान के खिलाफ मैच में भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या बड़ी पारी नहीं खेल सके और एक गेंद खेलने के बाद एक रन बनाकर आउट हो गए। पांड्या जिस तरह से आउट हुए वो चर्चा का विषय बना हुआ है। पांड्या बुरी किस्मत के साथ-साथ जल्दबाजी के कारण आउट हुए.

    Hero Image
    हार्दिक पांड्या नहीं खेल सके बड़ी पारी

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम अबू धाबी के शेख जाएद स्टेडियम में ओमान के खिलाफ एशिया कप-2025 का अपना आखिरी ग्रुप मैच खेल रही है। इस मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाज तेजी से रन बना रहे थे, लेकिन फिर कुछ झटके लगे। इनमें से एक विकेट हार्दिक पांड्या का गया जो कुछ अपनी ओवर स्मार्टनेस और कुछ बुरी किस्मत के कारण पवेलियन लौट गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ये पहली बार है जब इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया पहले बैटिंग कर रही है। यूएई और पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया ने रनों का पीछा किया था। उप-कप्तान शुभमन गिल तो जल्दी आउट हो गए, लेकिन इसके बाद अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन ने तेजी से रन बनाए।

    पांड्या से हो गई गलती

    तूफानी लय में नजर आ रहे अभिषेक को जितेन रमननंदी ने आउट किया। उन्होंने 15 गेंदों पर 38 रन बनाए जिसमें पांच चौके और दो छक्के शामिल रहे। उनके बाद आए हार्दिक पांड्या ने सिर्फ एक गेंद ही खेली थी कि वह रन आउट हो गए। दरअसल, आठवें ओवर की गेंद पर संजू ने सामने की तरफ शॉट खेला था। पांड्या काफी पहले क्रीज से बाहर निकल गए थे। संजू ने जो शॉट खेला जो गेंदबाज की तरफ आया। ये कैच था जिसे रमननंदी पकड़ नहीं सके। गेंद उनके हाथ से टकरा कर स्टम्प पर जा लगी।

    जब गेंद स्टम्प पर लगी तब पांड्या क्रीज से बाहर थे और इसी कारण वह आउट हो गए। यहां पांड्या की किस्मत खराब थी कि वह गेंद गेंदबाज के हाथ से टकराकर गई। वहीं पांड्या को भी यहां देखना चाहिए था कि उन्हें कब क्रीज छोड़नी है। जब वह रन आउट हुए तो क्रीज से काफी बाहर थे और लौटने की सारी संभावनाएं खत्म हो चुकी थीं। पांड्या को इस बात का ख्याल रखना चाहिए था।

    पहली बार ओमान का सामना

    ओमान के लिए ये बड़ा पल है क्योंकि वह पहली बार टीम इंडिया के खिलाफ मैदान पर उतरी है। ओमान चाहेगी कि वह कुछ ऐसा करके जाए कि सभी को याद रहे। टीम इंडिया का सामना करना उसके लिए आसान नहीं है लेकिन इस टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ प्रभावी खेल दिखाया था और कुछ ऐसा ही खेल भारत के खिलाफ दिखाने की कोशिश करेगी।

    यह भी पढ़ें- IND vs OMN: अबू धाबी में उतरते ही टीम इंडिया के नाम हुआ बड़ा मुकाम, सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने रचा इतिहास

    यह भी पढ़ें- Team India Jersey Sponsors: भारतीय टीम के स्‍पॉन्‍सर्स की लिस्‍ट, किसका कॉन्ट्रैक्ट रहा सबसे महंगा?