Team India Jersey Sponsors: भारतीय टीम के स्पॉन्सर्स की लिस्ट, किसका कॉन्ट्रैक्ट रहा सबसे महंगा?
Team India Jersey Sponsors टीम इंडिया को नया जर्सी स्पॉन्सर मिल गया है - अपोलो टायर्स! अपोलो टायर्स ने 579 करोड़ रुपये में 2027 तक के लिए स्पॉन्सरशिप हासिल की है जो ड्रीम11 से बड़ी डील है। इस दौड़ में अपोलो टायर्स ने Cava और JK Cement को पीछे छोड़ा। पहले ITC और फिर सहारा इंडिया भी टीम इंडिया के जर्सी स्पॉन्सर रह चुके हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Team India Jersey Sponsors List: ड्रीम-11 के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को नया जर्सी स्पॉन्सर मिल गया है। टीम इंडिया की जर्सी पर अब अपोलो टायर्स (APOLLO TYRES) की ब्रैंडिंग होगी। अपोलो टायर्स ने टीम इंडिया की जर्सी का स्पॉन्सर बनने के लिए रिकॉर्डतोड़ बोली लगाई है।
वह ढाई साल यानी 2027 तक के लिए टीम इंडिया की जर्सी की स्पॉन्सर रहेगी और वो बीसीसीआई को कुल 579 करोड़ रुपये देगी। ये पिछली स्पॉन्सर कंपनी ड्रीम11 से काफी बड़ी डील मानी जा रही है, जो हर मैच करीब 4 करोड़ रुपये देती थी।
अपोलो टायर्स ने यह कॉन्ट्रैक्ट जीतने के लिए Cava और JK Cement जैसे दावेदारों को पीछे छोड़ा।
दिलचस्प बात यह है कि कभी एक रुपये में बिकने वाली यह कंपनी अब देश की सबसे बड़ी स्पॉन्सरशिप डील में से एक कर चुकी है। ऐसे में आज आपको बताते हैं टीम इंडिया की जर्सी स्पॉन्सर्स की अब तक की पूरी लिस्ट।
Team India Jersey Sponsors की पूरी लिस्ट
स्पॉन्सर कंपनी | समय | कॉन्ट्रैक्ट डील | हर मैच की कीमत |
आईटीसी लिमिटिड (ITC Limited) | 1993-2001 | 35 लाख रुपये हर टेस्ट/ 32 लाख रुपये हर वनडे | - |
सहारा इंडिया (Sahara India) | 2001-2013 | 3.34 करोड़ रुपये हर मैच के लिए (2010 में नवीकरण हुआ) | - |
स्टार इंडिया (Star India) | 2014-2017 | हर द्विपक्षीय सीरीज के लिए 1.92 करोड़ रुपये, 61 लाख रुपये हर आईसीसी मैच के लिए | - |
ओप्पो मोबाइल (Oppo Mobiles) | 2017-2019 | 1079 करोड़ रुपये टोटल | 4.61 करोड़ (द्विपक्षीय), 1.51 करोड़ (ICC) |
बायजूस (Byju's) | 2019-2023 | ओप्पो की तरह ही | 4.61 करोड़ (द्विपक्षीय), 1.51 करोड़ (आईसीसी) |
ड्रीम-11 (Dream-11) | 2023--25 | 358 करोड़ रुपये - 158 मैचों के लिए | हर मैच के लिए 4 करोड़ रुपये |
अपोलो टायर्स (Apollo Tyres) | 2025-27 | 578 करोड़ रुपये टोटल | 4.5 करोड़ रुपये हर मैच के लिए |
सबसे महंगा किसका कॉन्ट्रैक्ट रहा?
1990 के शुरुआती सालों में, जब भारतीय क्रिकेट ने व्यवसायिक दुनिया में अपनी पकड़ मजबूत करनी शुरू की, तब आईटीसी उस समय का पहला बड़ा ब्रांड था जिसने टीम इंडिया की जर्सी पर अपना नाम दर्ज कराया। इसके बाद 1993 से 2001 तक विल्स (Wills) और आईटीसी होटल्स (ITC Hotels) का लोगो खिलाड़ियों की जर्सी पर दिखता रहा।
इसके बाद कई कंपनियों ने टीम इंडिया की जर्सी की स्पॉन्सरशिप की, लेकिन ओप्पो मोबाइल और बायजूस की कॉन्ट्रैक्ट डील सबसे महंगी रही। दोनों ने 1079 करोड़ रुपये की डील बीसीसीआई के साथ की थी।
यह भी पढ़ें- टीम इंडिया की जर्सी में अब जिस नई कंपनी का छपेगा नाम, सिर्फ ₹1 में थी बिकने वाली; आज ₹30 हजार करोड़ का साम्राज्य
यह भी पढ़ें- Asia Cup के बीच टीम इंडिया को मिला नया स्पांसर, BCCI को ड्रीम-11 से ज्यादा रकम देने वाली इस कंपनी ने मारी बाजी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।