Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: बुमराह के पंजे के बाद केएल राहुल ने किया इंग्लैंड को परेशान, फिर भी मेजबान हुआ खुश

    Updated: Fri, 11 Jul 2025 11:24 PM (IST)

    भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है। दिन की शुरुआत में जहां भारत ने इंग्लैंड को परेशान किया तो वहीं दिन का अंत होते-होते मेजबान टीम ने भी भारत के तीन विकेट चटका कर टेंशन जरूर दे दी है।

    Hero Image
    जसप्रीत बुमराह ने चटकाए इंग्लैंड के पांच विकेट

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स मैदान पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन की शुरुआत भारत ने शानदार तरह से कर इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया। हालांकि, दिन का अंत होने तक मेजबान टीम ने भी भारत को परेशानी में डाल दिया है। जसप्रीत बुमराह के पांच विकेट इंग्लैंड पर भारी पड़े,लेकिन उसने तीन विकेट लेकर भारत को भी मजबूत अंत नहीं करने दिया। शुक्रवार का खेल खत्म होने तक भारत ने तीन विकेट के नुकसान पर 145 रन बना लिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टम्प्स तक केएल राहुल 53 और ऋषभ पंत 19 रन बनाकर खेल रहे हैं। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 387 रन बनाए हैं। टीम इंडिया मेजबानों से अभी भी 242 रन पीछे हैं। राहुल ने 113 गेंदों का सामना कर पांच चौके मारे हैं। वहीं पंत ने 33 गेंदें खेली हैं जिनमें से तीन को सीमा पार पहुंचाया है।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: बुमराह गंवा रहे थे पंजे का मौका, गिल ने किया कप्तानी वाला फैसला और बदल दी किस्मत

    बुमराह का कहर

    इंग्लैंड ने दिन की शुरुआत चार विकेट के नुकसान पर 251 रनों के साथ की। 99 रनों पर नाबाद लौटे जो रूट ने अपना शतक पूरा किया। हालांकि, इंग्लैंड को झटका भी जल्दी लग गया। बुमराह ने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स की पारी का अंत कर उसे दिन का पहला और कुल पांचवां झटका दिया। स्टोक्स ने 110 गेंदों का सामना कर 44 रन बनाए जिसमें चार चौके शामिल रहे।

    इसके बाद बुमराह ने इंग्लैंड को 88वें ओवर की पहली और दूसरी गेंद पर लगातार दो झटके दे दिए। उन्होंने पहले रूट को अपना शिकार बनाया। उन्होंने 199 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 104 रन बनाए ये। इसके अगली गेंद पर बुमराह ने क्रिस वोक्स को आउट कर दिया। अंपायर ने तो वोक्स को बचा लिया था, लेकिन रिव्यू में भारत को सफलता मिली। मोहम्मद सिराज ने जेमी स्मिथ की पारी का अंत कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई। उन्होंने 56 गेंदों पर 51 रन बनाए जिसमें छह चौके शामिल रहे। आउट होने से पहले उन्होंने बायडन कार्स के साथ मिलकर 84 रनों की साझेदारी की।

    कार्स को भी सिराज ने अपना शिकार बनाया। वह 83 गेंदों पर छह चौके और एक छक्के की मदद से 56 रन बनाने में सफल रहे। बुमराह ने जोफ्रा आर्चर को बोल्ड कर भारत को नौवीं सफलता दिलाई। कार्स टीम के आखिरी विकेट के तौर पर आउट हुए।

    राहुल हिट, नायर फेल

    भारत को भी अच्छी शुरुआत नहीं मिली। आर्चर ने दूसरे ही ओवर में यशस्वी जायसवाल को अपना शिकार बनाया। उन्होंने आठ गेंदों पर 13 रन बनाए। करुण नायर ने एक बार फिर अच्छी शुरुआत की,लेकिन एक बार फिर वह इसे बड़ी पारी में नहीं बदल सके। स्टोक्स की गेंद पर रूट ने स्लिप में उनका बेहतरीन कैच लेकर पवेलियन भेज दिया। नायर ने 62 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 40 रन बनाए। इस बार शुभमन गिल कोई कमाल नहीं कर सके। वोक्स ने उन्हें स्मिथ के हाथों कैच कराया। वह 44 गेंदों पर 16 रन ही बना सके। चोटिल पंत संघर्ष के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं। राहुल ने विकेट पर पैर जमा लिए हैं।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह ने दो गेंदों में तोड़ दी इंग्लैंड की कमर, फ्रंटफुट से बैकफुट पर पहुंच गया मेजबान