IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह ने दो गेंदों में तोड़ दी इंग्लैंड की कमर, फ्रंटफुट से बैकफुट पर पहुंच गया मेजबान
लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड ने 251 रन से आगे खेलना शुरु किया। जो रूट ने जसप्रीत बुमराह की पहली गेंद पर चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया। इसके बाद बुमराह का आतंक देखने को मिला। बुमराह ने दूसरे दिन के खेल के तीसरे ओवर में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद दो गेंद पर बैक-टू-बैक विकेट चटकाए।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी देने को मिली। बुमराह ने बैक-टू-बैक विकेट लेकर इंग्लैंड टीम की कमर तोड़ दी। बुमराह ने बैजबॉल की धज्जियां उड़ाकर रख दी है। इंग्लैंड फ्रंटफुट से बैकफुट पर मेजबान टीम पहुंच गई।
लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड ने 251 रन से आगे खेलना शुरु किया। जो रूट ने जसप्रीत बुमराह की पहली गेंद पर चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया। इसके बाद बुमराह का आतंक देखने को मिला। बुमराह ने दूसरे दिन के खेल के तीसरे ओवर में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को क्लीन बोल्ड कर विकेट का खाता खोला।
बुमराह ने किया इंग्लिश बल्लेबाजों को गुमराह
अब बुमराह की गेंद को विकेट का स्वाद लग चुका था। फिर आता है ओवर नंबर 88वां। दूसरे दिन के खेल का पांचवां ओवर। पहली ही गेंद पर सेट बल्लेबाज जो रूट का स्टंप उड़ा दिया। बुमराह ने छठे स्टंप की लेंथ गेंद की। निपबैक होकर गेंद अंदर की तरफ आई। गेंद जो रूट के बल्ले अंदरूनी किनारा लेते हुए मिडिल स्टंप ले उड़ी।
क्रिस वोक्स को दिया गच्चा
ओवर की अगली ही गेंद पर क्रिस वोक्स गच्चा खा गए। उछाल लेती ऑफ स्टंप के काफी बाहर की बैक ऑफ लेंथ गेंद थी। उस पर क्रिस वोक्स बीट हुए। कैच की अपील की गई तो अंपायर ने मना कर दिया। आखिरी समय पर रिव्यू लिया गया। थर्ड अंपायार ने आउट दिया और भारत फील्डर उछल पड़े।
चार विकेट ले चुके हैं बुमराह
बुमराह ने ओवर का अंत डबल विकेट मेडन किया। बुमराह को पहले दिन एक विकेट मिला था। दूसरे दिन विकेट ने तीन विकेट चटकाए। खबर लिखे जाने तक बुमराह के नाम चार विकेट हो चुके थे। एक मजेदार आंकड़ा बताते हैं। बुमराह ने जो रूट को टेस्ट में 11वीं बार आउट किया। बुमराह ने पैट कमिंस की बराबरी कर ली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।