Joe Root Test Hundreds: जो रूट ने लॉर्ड्स में रचा इतिहास, 1 रन बनाते ही तोड़ा द्रविड़-स्मिथ का रिकॉर्ड
भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट की दूसरे दिन जो रूट ने इतिहास रच दिया। दूसरे दिन चौका लगाते ही रूट ने भारत के महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ दिया है। दरअसल दूसरे दिन 1 रन बनाते ही रूट ने अपने टेस्ट करियर का 37वां शतक जड़ दिया।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच लंदन के लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट की दूसरे दिन दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने इतिहास रच दिया। दूसरे दिन पहला रन बनाते ही रूट ने भारत के महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ दिया है। दरअसल, दूसरे दिन 1 रन बनाते ही रूट ने अपने टेस्ट करियर का 37वां शतक जड़ दिया। पहले दिन स्टंप तक रूट 191 गेंदों पर 99 रन बनाकर नाबाद थे।
रूट ने लगाया 37वां टेस्ट शतक
जो रूट टेस्ट में 5वें सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। आज से पहले तक जो रूट, राहुल द्रविड़ और स्टीम स्मिथ के टेस्ट में 36-36 शतक थे। रूट ने अपने टेस्ट करियर का 37वां शतक 192 गेंदों पर पूरा किया। इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके भी निकले। रूट ने चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया। उन्होंने 199 गेंदों पर 104 रन की पारी खेली।
टॉप पर हैं सचिन तेंदुलकर
टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर के नाम है। सचिन ने 200 टेस्ट की 329 पारियों में 51 शतक ठोके थे। वह टेस्ट में 50 से ज्यादा शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज भी हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर जैक कैलिस हैं। दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज ने अपने करियर में खेले 166 टेस्ट की 280 पारियों में 45 सेंचुरी जड़ दी थीं।
संगाकारा का रिकॉर्ड तोड़ा
ऑस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग तीसरे और श्रीलंका के कुमार संगाकारा चौथे पायदान पर हैं। पोटिंग ने अपने टेस्ट करियर में 168 मैच खेले और 287 पारियों में 41 शतक जमाए। वहीं संगाकारा ने 134 टेस्ट मुकाबलों में 38 शतक जड़ दिए थे। अब टॉप 5 में जो रूट की भी एंट्री हो गई है। रूट इस सीरीज में संगाकारा का रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं।
टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक
- सचिन तेंदुलकर: 51
- जैक कैलिस: 45
- रिकी पोंटिंग: 41
- कुमार संगाकारा: 38
- जो रूट: 37
घरेलू धरती पर सर्वाधिक टेस्ट शतक
- 23: रिकी पोंटिंग
- 23: महेला जयवर्धने
- 23: जैक्स कैलिस
- 22*: जो रूट
- 22: सचिन तेंदुलकर
- 22: कुमार संगकारा
- 21: मैथ्यू हेडन
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक
- सचिन तेंदुलकर: 100
- विराट कोहली: 82
- रिकी पोंटिंग: 71
- कुमार संगाकारा: 63
- जैक कैलिस: 62
- हाशिम अमला: 55
- जो रूट: 55
- महेला जयवर्धने: 54
- ब्रायन लारा: 53
- रोहित शर्मा: 45
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह ने दो गेंदों में तोड़ दी इंग्लैंड की कमर, फ्रंटफुट से बैकफुट पर पहुंच गया मेजबान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।