IND vs ENG: इस मामले में सचिन तेंदुलकर से 8 गुना आगे हैं जो रूट, लॉर्ड्स में बेहद मजबूत हैं जड़े
इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने एक बार फिर शानदार पारी खेली है और भारत के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार ...और पढ़ें

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने एक बार फिर अपनी क्लास दिखाई है और क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स पर भारत के खिलाफ खेल जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में शतक जमाया है। रूट ने तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन की शुरुआत 99 रनों के साथ की थी। तीसरे दिन आते ही उन्होंने एक रन लेकर अपना 37वां शतक पूरा किया।
इसी के साथ रूट ने अपनी टीम को मजबूत किया है। रूट शुरुआती दो टेस्ट मैचों में ज्यादा सफल नहीं रहे थे। तीसरे टेस्ट मैच में उन्होंने मुश्किल समय पर पिच पर कदम रखा और ऐसी पारी खेली जिसने न सिर्फ इंग्लैंड को मजबूत किया बल्कि उसके बड़े स्कोर की नींव रख दी।
यह भी पढ़ें- Rishabh Pant ने बढ़ाई भारतीय टीम की टेंशन, दूसरे दिन भी मैदान पर नहीं उतरे; जानें बैटिंग करेंगे या नहीं
लॉर्ड्स में रूट की मजबूत जड़े
ये लॉर्ड्स में रूट का आठवां टेस्ट शतक है। वह इस मैदान पर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। इस मामले में उन्होंने पहले ही अपने अपने पूर्व कप्तान माइकल वॉन को पीछे छोड़ा है। वॉन ने इस मैदान पर कुल छह शतक लगाए हैं। लॉर्ड्स वो मैदान है जहां शतक जमाना हर बल्लेबाज का सपना होता है। हालांकि, क्रिकेट की दुनिया के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर अपने पूरे जीवन में टेस्ट में इस मैदान पर शतक नहीं जमा पाए। वहीं रूट ने लॉर्ड्स में सात बार ये काम किया है। वह इस मैदान पर शतक जमाने के मामले में सचिन से सात गुना आगे हैं।
रूट वो खिलाड़ी हैं जो सचिन के सबसे ज्यादा रनों के रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब हैं। वह इस समय सचिन से 2712 रन पीछे हैं। शतकों के मामले में भी वह लगातार आगे बढ़ रहे हैं। हालांकि, सचिन के 51 टेस्ट शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ना उनके लिए आसान नहीं है। वह रनों के मामले में सचिन को पीछे जरूर छोड़ सकते हैं।
बुमराह का बने शिकार
रूट शतक जमाने के बाद ज्यादा देर टिक नहीं सके। उन्होंने 199 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 104 रनों की पारी खेली। एक बार फिर वह जसप्रीत बुमराह का शिकार बने। बुमराह ने उन्हें बोल्ड किया। ये 11वीं बार है जब बुमराह ने टेस्ट में रूट को अपना शिकार बनाया है। पहले मैच की पहली पारी में भी रूट बुमराह का शिकार बने थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।