IND Vs ENG 3rd Test: 'Gautam Gambhir की जरुरत नहीं', लॉर्ड्स टेस्ट के बीच ये क्या कह गए भारतीय टीम के हेड कोच?
भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने घरेलू क्रिकेट को भारतीय क्रिकेट की नींव बताया है। उन्होंने कहा कि फर्स्ट क्लास क्रिकेट ही मजबूत राष्ट्रीय टीम बनात ...और पढ़ें

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने एक बार फिर घरेलू क्रिकेट की अहमियत को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट को भारतीय क्रिकेट की नींव बताते हुए कहा कि यही वो फॉर्मेट है, जो एक मजबूत राष्ट्रीय टीम की बुनियाद तैयार करता है। उन्होंने ये भी कहा कि गंभीर जरूरी नहीं, बल्कि भारतीय क्रिकेट जरूरी हैं।
'Gautam Gambhir की जरूरत नहीं...'
दरअसल, सोनी स्पोर्ट्स के साथ बातचीत के दौरान गौतम गंभीर ने अपने पूर्व साथी और अब कमेंटेटर बन चुके चेतेश्वर पुजारा से बातचीत में कहा,
"शायद पहली बार ऐसा हो रहा है कि टीम इंडिया तीनों डिपार्टमेंट्स (बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग) में बदलाव के दौर से गुजर रही है। मेरे लिए, फर्स्ट क्लास क्रिकेट भारत में सबसे अहम फॉर्मेट है।"
गंभीर ने इस बात पर जोर दिया कि एक क्रिकेटर को हर दिन मेहनत करनी चाहिए, खुद में सुधार करते रहना चाहिए और जब वो भारत की जर्सी पहनता है तो उसे गर्व महसूस होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि ये सब आदतें और जज्बा खिलाड़ी में तभी आता है जब वो घरेलू क्रिकेट की चुनौतियों से गुजरता है।
उन्होंने यह भी संकेत दिया कि भारतीय क्रिकेट इस समय एक बदलाव के दौर में है और इस बदलाव को सही दिशा देने के लिए घरेलू ढांचे को और मजबूत करने की जरूरत है।
यह भी पढ़ें: BCCI New Player Rule: जिस नियम के खिलाफ हैं विराट कोहली, गौतम गंभीर ने बीसीसीआई का कर दिया समर्थन; कही यह बात
गंभीर का यह बयान ऐसे वक्त आया है जब टीम इंडिया युवा खिलाड़ियों के साथ नई राह पर आगे बढ़ रही है। इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट फिलहाल लॉर्ड्स में खेल रही है।
उन्होंने कहा कि अगर आप देश के लिए लंबा खेलना चाहते हैं, तो उसकी शुरुआत रणजी जैसे टूर्नामेंटों से होती है।
गंभीर ने फीडबैक और टीम के माहौल के महत्व पर जोर दिया। गंभीर ने इस पर कहा कि हर किसी को ड्रेसिंग रूम की संस्कृति के बारे में राय रखने का अधिकार है। और मेरे लिए हर राय मायने रखेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।